अमरावती

सावरकर हॉस्पिटल में डायनिक कॉस्मेटोलॉजी यूनिट का शुभारंभ

पहली टेस्ट ट्यूब बेबी आराध्या के हाथो फीता काटकर उद्घाटन

अमरावती/दि.10 – विगत 25 वर्षों से अनवरत सेवा प्रदान कर रहे सावरकर अस्पताल के 25 वे वरधापन दिवस के अवसर पर अस्पताल के टेस्ट ट्यूब बेबी व इंडोस्कोपी सेंटर में गायनीक कॉस्मेटोलॉ पहली टेस्ट ट्यूब बेबी आराध्या के हाथो फीता काटकर उद्घाटनजी यूनिट का शुभारंभ किया गया. विशेष उल्लेखनीय रहा कि, इसी अस्पताल में 10 वर्ष पूर्व पहली टेस्ट ट्यूब बेबी के तौर पर जन्मी आराध्या नामक बच्ची के हाथों फीता काटकर इस यूनिट का शुभारंभ किया गया.
स्थानीय श्याम नगर परिसर में कांग्रेस नगर मार्ग स्थित सावरकर अस्पताल की स्थापना 25 वर्ष पहले संत अच्यूत महाराज के आशीर्वाद से हुई थी और इस अस्पताल के संचालक डॉ. अनिल सावरकर सहित डॉ. अश्विनी सावरकर व डॉ. उमेश सावरकर द्बारा इन 25 वर्षों के दौरान विभिन्न बदलावों को अंगीकार करते हुए मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाती है. वहीं अब सावरकर अस्पताल के टेस्ट टूब यूनिट व इंडोस्कोपी सेंटर अंतर्गत गायनीक कॉस्मेटोलॉजी यूनिट का शुभारंभ किया गया है. जिसमें एडवान्स मॉड्युलर आईवीएफ लैब, के. सिस्टम इनक्लबटोर, इन हाउस एन्ब्रोलॉजिस्ट, हाई कन्सल्टेंट सक्सेस रेट, किफायती इलाज खर्च, गायनैक कॉस्मेटोलॉजी यूनिट में पोस्ट डिलीवरी कॉस्मेटिक रेजुवेनेशन, ट्रीटमेंट फॉर वजायनल लैक्झीटी, नॉन इनवेसिव लेजर ट्रीटमेंट, फॉर एसयूआई एण्ड वर्जाइनल ड्रायनेस, कॉस्मेटिक गायनैक सर्जरी जैसी सेवाएं उपलब्ध हैं. जिसका लाभ मरीजों को मिलेगा.
गत रोज आयोजित कार्यक्रम में चेंम्बर का उद्घाटन डॉ. अनिल सावरकर व डॉ. उमेश सावरकर तथा पैथोलॉजी लैब का उद्घाटन जस्टिस रोही के हाथों किया गया. उद्घाटन अवसर पर पूर्व पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर, पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, विधायक सुलभा खोडके, सांसद नवनीत राणा, एड. विवेक सावरकर, डॉ. अमित हाडोले, दिनेश हाडोले, आनंद घाटोल, प्रतीक राऊत, राजवीर सावरकर, डॉ. विजय घाटोल, स्मिता भोंडे (नासिक), डॉ. डकरे, रानी भोंडे, डॉ. कडू, डॉ. मीनल हाडोले समेत शहर के गणमान्यों ने भेंट देकर सावरकर परिवार को शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर शहर के डॉक्टरों की उपस्थिति रही.

 

Related Articles

Back to top button