अमरावती

पुसदकर महाविद्यालय में अंग्रेजी व मराठी वाड्मय मंडल का उद्घाटन

‘अंतर्नाद’, ‘इन साइड’ प्रमुख अभ्यास पूरक उपक्रम का अनावरण

नांदगांव खंडेश्वर-दि.11 यहां के दत्तात्रय पुसदकर कला महाविद्यालय में अंग्रेजी व मराठी वाड्मय का उद्घाटन प्रा. डॉ. अनुप गुंबले के हस्ते किया गया. कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष के रुप में मराठी विभाग प्रमुख डॉ. पी. आर. जाधव, प्रमुख अतिथि के रुप में वरिष्ठ पत्रकार, ग्रंथलेखक, कवि मनोहर परिमल, वाचनालय के संचालक राजन देशमुख उपस्थित थे. इस समय मंच पर अंग्रेजी वाड्मय की अध्यक्ष साक्षी कातोरे व मराठी वाड्मय मंडल अध्यक्ष वैष्णवी गोलाईत उपस्थित थी.
कार्यक्रम की शुरुआत में भाषा अभ्यास मंडल के समन्वयक प्रा.डॉ. पंकज मोरे ने प्रास्तावना रखी. साथ ही मराठी वाड्मय मंडल के फलक ‘अंतरनाद’ और इंग्लिश वॉल मैग्जिन ‘इनसाइड’ इस प्रमुख अभ्यास पुरक उपक्रम का अनावर मेहमान के हस्ते किया गया. उद्घाटक गुंबले ने वैश्विक अनुभव समृध्द करने के लिए अंग्रेजी भाषा का उपयोग विद्यार्थी व सामान्य जनता के लिए महत्वपूर्ण होने की बात बताई. इसके लिए कौशल्य शिक्षा हेतु विभिन्न सर्टीफिकेट कोर्स विद्यार्थी करेे, ऐसी सलाह उन्होंने दी. वरिष्ठ पत्रकार मनोहर परिमल ने वाड्मय यह बौध्दिक भुक भगाने वाला कला प्रकार है. विद्यार्थी अपने विचार और प्रतिभा, कथा, काव्य और कादंबरी स्वरुप में प्रकट करे, ऐसी सलाह उन्होंने विद्यार्थियों को दी. उस समय उन्होंने रची कविता विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत की. साथ ही उपस्थित अन्य मान्यवरों ने अपने विचार रखे. मंच संचालन अंजली कांबले, आभार प्रदर्शन दिव्या सुरजूसे ने किया. इस समय महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button