अमरावती

दुर्गापुर कृषि विज्ञान केंद्र में महिला छात्रालय का उद्घाटन

महिला उद्योजक कार्यशाला का भी आयोजन

  • जिलाधिकारी पवनीत कौर ने किया मार्गदर्शन

अमरावती/दि.23 – दुर्गापुर कृषि विज्ञान केंद्र में महिला छात्रालय का उद्घाटन जिलाधिकारी पवनीत कौर के हस्ते किया गया. इस अवसर पर महिला उद्योजक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया था. कार्यशाला में जिलाधिकारी पवनीत कौर ने संबोधित करते हुए कहा कि, आज महिलाओं ने सभी क्षेत्रों में अपना अस्तित्व निर्माण किया है. महिला उद्योजकों के रुप में भी जिले में अनेकों महिलाए काम कर रही है. अनेक महिलाओं को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित भी किया गया है. उन महिला उद्योजकों को प्रोत्साहित करने हेतु नए उद्योग निर्माण करने की आवश्यता है.
दुर्गापुर कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित कार्यशाला व उद्घाटन समारोह में दुर्गापुर कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक तथा प्रमुख डॉ. के.ए. धापके, जिला अधीक्षक कृषी अधिकारी अनिल खरचान, जिजा माता कृषि भूषण पुरस्कार प्राप्त पुर्णिमा सवई, महिला आर्थिक विकास महामंडल के जिला समन्वयक सुनील सोसे, जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा के जिला अभियान व्यवस्थापक सचिन देशमुख, आत्मा संस्था की अर्चना निस्ताने उपस्थित थे.
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी पवनीत कौर ने आगे कहा कि, कृषि विज्ञान केंद्र से प्रशिक्षण लेकर अपना उद्योग चलाने वाली महिलाओं के उत्पादन आकर्षक है. उनके व्दारा तैयार किए गए उत्पादनों के बिक्री हेतु उन्हें बाजार उपलब्ध करवाना आवश्यक है. जिसके लिए जल्द ही प्रयास किए जाएंगे ऐसा विश्वास जिलाधिकारी पवनीत कौर ने व्यक्त किए. दुर्गापुर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख के.ए. धापके ने कहा कि, दुर्गापुर कृषि केंद्र के माध्यम से महिलाओं को विविध प्रशिक्षण दिए जा रहे है. जिसके लिए महिला छात्रालय का भी निर्माण किया गया है जिसका लाभ महिलाओं को होगा. कार्यशाला में महिला उद्योजक आरती शेंडे, शोभा डवरे, रुपाली कापसकर, किरण लोहकरे, मनीषा टवलारे ने अपने-अपने व्यवसाय की जानकारी दी.

Related Articles

Back to top button