भीमशक्ति नगर में हैंडपंप का लोकार्पण

पार्षद स्वाती चुटके ने करवाई निधि उपलब्ध

अमरावती/दि.20 – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा विभाग द्बारा विविध उपक्रम चलाए जाते है. जिसमें गरीब बस्तियो में उपक्रम द्बारा आवश्यक सेवाएं उपलब्ध करवायी जाती है. हाल ही में भीमशक्ति नगर यहां पर पार्षद स्वाती चुटके की निधि से हैंडपंप उपलब्ध करवाया गया.
जिसका लोकार्पण तपोवन नगर के संघ चालक अविनाश चुटके तथा पार्षद स्वाती चुटके के हस्ते किया गया. कार्यक्रम का आयोजन विशाल कुलकर्णी के मार्गदर्शन में किया गया था. इस अवसर पर सेवाविभाग केे संजय गुलवे, सहसेवा प्रमुख चंद्रशेखर गुल्हाने, प्रशांत कुंटे, चंद्रशेखर कुलकर्णी व परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button