अमरावती

सांसद राणा के हस्ते स्वास्थ्य शिविर का उदघाटन

आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत कार्यक्रम

अमरावती/दि.21-आजादी के अमृत महोत्सव पर्व पर केन्द्र सरकार द्बारा देश के हर राज्य व जिले के तहसीलों में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसी श्रृंखला में भातकुली तहसील में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. सांसद नवनीत राणा के हस्ते इस शिविर का उद्घाटन किया गया. सैकडों लोगों ने इस स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ लिया.
स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. मुणोत, डॉ. बोरखडे, तहसीलदार लबडे, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खराटे, भातकुली के नगराध्यक्षा योगिता कोलटेके, पार्षद सुनील भोपसे, दिपाली गावंडे, अर्चना ठोंबरे, शंकरराव डोंगरे, गिरीश कासट, पुरूषोत्तम खर्चान, डॉ. दिनेश मंत्री, योगेश वाहिती आदि की उपस्थिति में आयोजित इस स्वास्थ्य जांच शिविर में नागरिको के विभिन्न बीमारियों की जांच की गई तथा दवाईयों का वितरण किया गया. इस आयोजन को सफल बनाने हेतु महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारी, आशा वर्कर, स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारियों ने प्रयास किए.
स्वास्थ्य जांच शिविर के लिए आयोजन स्थल पर अलग- अलग स्टॉल लगाये गये थे. ब्लड प्रेशर जांच, रक्त जांच, शुगर, बीपी, अस्थिरोग, हृदयरोग, नेत्रदोष, कैंसर, दिव्यांग जांच, दिव्यांग कॉर्ड, हेल्थकार्ड आदि सुविधाएं इस शिविर में दी गई.

Related Articles

Back to top button