बहिरम यात्रा में हिन्द केसरी शंकर पट का शुभारंभ
जय श्रीराम के निनाद में पूर्व सांसद नवनीत राणा के हस्ते उद्घाटन
* भाजपा विधायक प्रवीण तायडे का आयोजन
परतवाडा /दि.9– महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित सुविख्यात बहिरम यात्रा विदर्भ में नहीं बल्कि संपूर्ण महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश में विख्यात है. बरसों से चली आ रही इस प्राचीन यात्रा में महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र की सीमा से लगे मध्यप्रदेश से भी यात्री बहिरम बाबा के दर्शन करने यहां आते हैं.
इस साल अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के नवनिर्वाचित तेज तर्रार भाजपा विधायक ने यहां हिन्द केसरी शंकर पट का आयोजन किया है. जिसमें कल भाजपा की पूर्व सांसद नवनीत राणा के हस्ते जय श्रीराम व बहिरम बाबा की जय के निनाद में उदघाटन किया गया. पूर्व सांसद नवनीत राणा ने बहिरम बाबा के दर्शन कर किसान, खेत मजदूर व सभी की सुख समृध्दि के लिए प्रार्थना की और कहा कि मेरा और विधायक प्रवीण तायडे व विधायक केवलराम काले का फिनले मिल शुरू कर बेरोजगारों को काम देना, घरकुल प्रदान करना, किसान तथा खेतीहर मजदूरों की समस्याएं हल करना ही उद्देश्य रहेगा. विधानसभा चुनाव में बेईमानी पर ईमानदारी किस तरह हावी हो जाती हैै. यह साबित हुआ.
इस अवसर पर विधायक प्रवीण तायडे, मेलघाट के विधायक केवलराम काले, नप मुख्याधिकारी धीरजकुमार गोहाड, उपविभागीय अधिकारी बलवंतराव अरखराव, बीज महामंडल अध्यक्ष प्रमोद कोरडे, तहसीलदार संजय गरकल, भाजपा जिला कार्यकारिणी उपाध्यक्ष सुधीर रसे, पूर्व जिप सदस्य मनोहर सुने, सुखदेव पवार, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष कुंदन यादव, भाजपा ग्रामीण शहराध्यक्ष विशाल काकड, भाजपा शहर मंडल महामंत्री शंकर बाशानी, भाजपा शहर मंडल महामंत्री नीलेश तारे, भाजपा शहर मंडल महासचिव प्रवीण मेहरे, पूर्व पार्षद रूपेश ढेपे, भाजपा ज्येष्ठ नेता प्रवीण तोनगांवकर, विलास तायवाडे, बालासाहेब सोनार, पूर्व पसं सदस्य रितेश नवले, अचलपुर कृषि उपज मंडी संचालक अतुल वाट, पूर्व पार्षद अक्षरा लहाने, संजय थेलकर, किरण सिनकर, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षा वनश्री देशपांडे, पूर्व पार्षद चांदुर बाजार नप टीकू अहीर, भाजपा जिला उपाध्यक्षा विनिता धर्मा, जयश्री पंडागले, संगीता भागवत, हिन्दू युवा वाहिनी के बंटी केजरीवाल, सारिका लहाणे, रविन्द्र गवई, दीपक पांडोले, तमीज शाह, दिलीप आठवले, निखिल धुरतकर, संतोष ठाकुर, पूर्व पार्षद राजू लोहिया, आसीफ भाई, बबलू वानखडे, माया धवने, उपेन बछले सहित परिसर के किसान बडी संख्या में उपस्थित थे.
* जंगी शंकरपट में 250 बैलजोडी सहभागी
भाजपा के तेज तर्रार विधायक प्रवीण तायडे द्बारा आयोजित जंगी शंकरपट में 250 बैलजोडी मालिकों ने सहभाग लिया. तीन गुटों में आयोजित इस भव्य शंकरपट में विजेताओं को 11 लाख रूपए के पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे. बुलढाणा एक्सप्रेस बाब्याडॉन, बघीरा देवाभाई यह जोडियां शंकरपट में आकर्षण का केन्द्र रहेंगी.
* विधायक प्रवीण पाटिल ने हाकी बैलजोडी
शंकर पट के पहले दिन उद्घाटन के पश्चात विधायक प्रवीण तायडे ने स्वयं धूरकरी बनकर बैलजोडी हाकी जिसमें उपस्थित नागरिकों ने तालियों की गडगडाहट में विधायक तायडे की सराहना की.
* शंकरपट में विशेष टाइम कीपर की व्यवस्था
भाजपा विधायक प्रवीण तायडे द्बारा आयोजित इस भव्य दिव्य शंकरपट में विशेष टाइम कीपर (घडीवाले ) की व्यवस्था की गई है. शंकरपट में टाइम कीपर की भूमिका विशेष रूप से छत्रपति संभाजी नगर के गणेश पलशिकर और दापोरी के चरण खराशे निभा रहे हैं. हिंद केसरी जंगी शंकरपट का 10 जनवरी को समापन होगा.