अमरावती

जय श्रीकृष्ण गौसेवा केंद्र में विशाल चारा गोडाउन अर्पणम् का उद्घाटन

मुंबई के अरहन मनन शाह की ओर से अनुदान सहायता

अमरावती/दि.22-राष्ट्रसंत परम गुरुदेव श्री नम्रमुनि महाराज साहेब की प्रेरणा से अमरावती से 130 कि.मी की दूरी पर स्थित वाशिम जिले के जउळका गांव के जय श्रीकृष्ण गौसेवा व अनुसंधान केन्द्र में गौमाता के लिए चारा गोडाउन की नितांत आवश्यकता थी. चारा गोडाउन की आवश्यकता को देखते हुए गौसेवक चंद्रकांतभाई दामाणी के प्रयासों से, गौ सेवा प्रेमी प्रवीण गोयनका के संपर्क सहयोग से, अरहन मनन परागभाई शाह मुंबई के अनुदान सहायता से विशाल चारा गोडाउन अर्पणम् का उद्घाटन समारोह हाल ही में संपन्न हुआ.
इस अवसर पर अर्हम युवा सेवा ग्रुप एवं ग्रामवासियों के साथ प्रमुख उद्घाटक श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ अंबापेठ अमरावती के पूर्व मंत्री विपिन भाई संघाणी, पूर्व सह सचिव गिरीशभाई देसाई, श्री संघ के युवा सदस्य परेश भाई मांडवीया, विशेष अतिथि एड. श्रुतिबेन मेहता, विक्रमभाई मेहता, गांव के सरपंच रमेश लांडगे, गौशाला के सचिव मनोज काले, गौशाला के गायों की देखभाल करनेवाले गजानन अढाव उपस्थित थे. सर्वप्रथम क्षेत्र विशुद्धि पाठ, मंगलाचरण रूप नमस्कार महामंत्र का स्मरण, महाप्रभावक श्री उवसग्गहरं स्तोत्र स्मरण, 24 तीर्थंकर परमात्मा की स्तुति रूप लोगस्स सूत्र एवं गोपालक प्रभु श्रीकृष्णजी की पूजन विधि से संपन्न हुई. पश्चात चारा गोडाउन अर्पणम् का विधिवत उद्घाटन किया गया.
कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रवीण गोयनका ने रखी. प्रमुख उद्घाटक विपिनभाई संघाणी ने कहा, अबोल पशु भूख से राहत पाएंगे यह परम गुरुदेव की अपार करुणा है, गुरुकृपा से निर्माण हुए चारा गोडाउन की हार्दिक शुभकामनाएं उन्होंने दी. कार्यक्रम दौरान उपस्थित सभी मान्यवरों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए नूतन चारा गोदाम लोकार्पित होने की शुभकामनाएं दी.
मास्टर अरहन मनन परागभाई शाह की उदार भावना और श्री चंद्रकांतभाई दामाणी एवं सहयोगी द्वारा गोदाम बनाने के लिये किए गए अथक परिश्रम का हृदय से आभार व्यक्त किया गया. कार्यक्रम का संचालन अर्हम युवा सेवा ग्रुप की पीआरओ अर्हम सेवक दीपिका दामाणी द्वारा किया गया. उद्घाटन समारोह पश्चात् परम गुरुदेव की प्रेरणा से वहां की गोधन को अर्हम युवा सेवा ग्रुप द्वारा लड्डू प्रसाद व अर्हम सेवक मेघा दीदी टप्पे के हाथों से बनीं रोटियां खिलाई गई. पश्चात गौशाला परिसर में पौधारोपण किया गया. चारा गोडाउन लोकार्पण समारोह में अर्हम सेवक नितिन दोशी, विकास देसाई, भव्य धुवाविया, देवेन सिरासाव, वीणा सिरासाव, ईला लाठिया, रेखा शाह, उमा केड़िया, रश्मि धुवाविया, राजुल देसाई, निकिता धुवाविया, मनीषा बदाणी, डिंपल दोशी, राज दोशी आदि सेवकों की प्रमुख उपस्थिति रही.

Related Articles

Back to top button