‘इन्फिनिटी सुपर स्पेशालिटी नेत्रालय’ का शुभारंभ
विधायक खोडके दम्पति के हाथों उद्घाटन

अमरावती/दि.4-शहर के गाडगे नगर में पहली बार इन्फिनिटी सुपर स्पेशालिटी आय हॉस्पिटल का उद्घाटन समारोह गुढी पाडवा के शुभ दिन पर संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक सुलभा खोडके एवं संजय खोडके के हाथों तथा डॉ. पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय अमरावती के अधिष्ठाता डॉ. ए.टी.देशमुख, पूर्व जिला शल्य चिकित्सक डॉ.शामसुंदर निकम की मुख्य उपस्थिति में हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत छत्रपति शिवाजी महाराज, संत गाडगे महाराज की प्रतिमा पूजन से की गई. इस अवसर पर संजय खोडके का विधान परिषद पर विधायक के रूप में चयन होने पर डॉ. अंकुश, डॉ. रेणू व गोंडचवर परिवार की ओर से शॉल-श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. डॉ. अंकुश एवं डॉ. रेणू गोंडचवर पाटिल ने अपनी वैद्यकीय शिक्षा और वैद्यकीय सेवा भव्य- दिव्य चेन्नई, सिमोगा, गुवाहाटी, मदुराई और नंदा-दीप हॉस्पिटल, सांगली जैसे बडे शहरों में नेत्र अस्पताल में सेवा दी है. उन्होंने स्वयं के अस्पताल के लिए अमरावती शहर के गाडगे नगर का चयन किया, यह सराहनीय बात है. उनके इस निर्णय का हम स्वागत करते है. तथा उनके सेवाकार्य को शुभकामनाएं देते है, ऐसा विधायकसुलभा खोडके ने कहा. इस अवसर पर विधायक संजय खोडके ने भी डॉ.अकुंश एवं डॉ.रेणू को शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुशीला धाबे ने किया. तथा उपस्थितों का आभार माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गोंडचवर परिवार के सभी सदस्य, अशोक धाबे परिवार, आनंद जवंजाल परिवार, बबलूभाउ निचल परिवार, विठ्ठल कातडे परिवार व डॉ. राहुल कडू परिवार ने अथक प्रयास किया.