अमरावती/दि.21– इज ऑफ लिविंग 2022 के अंतर्गत आज स्थानीय महानगर पालिका में थैलियों व टोपियाेंं के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस समय उपायुक्त भाग्यश्री बोरेकर व डॉ. सीमा नेताम के हाथों अधिकारियों व कर्मचारियों को थैलियां व टोपियां वितरित की गई. इस अवसर पर सिस्टिम मेनेजर अमित डेंगरे, कार्यालय अधीक्षक लीना अकोलकर, वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक विजय बुरे तथा स्वच्छ भारत अभियान की अमरावती शहर समन्वयक डॉ. श्वेता बोके सहित मनपा के अधिकारी व कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.
इस समय बताया गया कि इस सर्वेक्षण में पानी, बिजली, स्वच्छता व घनकचरा व्यवस्था, निवास सुविधा, सुरक्षा, पर्यावरण, मनोरंजन, शिक्षा, यातायात, जीवनमान का स्तर व हरित क्षेत्र की उपलब्धता आदि मानकों के आधार पर सर्वेक्षण किया जाएगा. ऐसे में सभी नागरिकों ने इस अभियान में शामिल होते हुए जीवनमान सुलभता निर्देशांक परीक्षण सर्वेक्षण में मनपा को उंचा स्थान दिलाने हेतु सहयोग करना चाहिए.