अमरावती

विधायक सुलभा खोडके के हस्ते कल्पना नगर मैदान का उद्घाटन

वीएमवी परिसर में साडे 6 एकड में बनेगा स्टेडियम

अमरावती/दि.27- शहरवासियों में क्रीडा कौशल्य वृद्धिंगत होकर शारिरीक क्षमताओं का विकास के लिए विदर्भ महाविद्यालय परिसर में नवसारी रोड पॉवर हाउस के समीप कल्पना नगर में साडे 6 एकड जगह पर भव्य क्रीडा मैदान बनाया गया है. आज विधायक सुलभा खोडके के हस्ते इस मैदान का पूजन कर उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर फिट इंडिया खेलो इंडिया नैशनल ऑल गेम्स ट्रायल्स स्टूडन्स एक्टीविटी डेवलपमेंट फाउंडेशन द्बारा आयोजित विभिन्न क्रीडा स्पर्धाओं का शुभारंभ भी विधायक खोडके के हस्ते किया गया. इस अवसर पर क्षेत्र के नागरिकों ने विधायक खोडके का सम्मान किया. आगामी काल में इस जगह पर भव्य इंदौर स्टेडियम बनाया जाएंगा, ऐसी जानकारी विधायक सुलभा खोडके ने इस अवसर पर दी.
पूर्व पार्षद तथा राष्ट्रवादी के शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे की संकल्पना से इस क्रीडा मैदान का निर्माण किया गया है. क्षेत्र के विकास के लिए विविध प्रयास किये जा रहे है. भविष्य में लोगों की सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएंगा. ऐसा प्रशांत डवरे ने बताया. इस अवसर पर राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टीचे प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे, दिवाकर देसली, विलास चर्जन, छाया कथिलकर, भोजराज काले, यश खोडके, हॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय बढे, फिट इंडिया-खेलो इंडिया नॅशनल ऑल गेम्स ट्रायल्स 2022-23 स्टुडंट्स ऑल गेम्स ऍक्टिव्हिटी डेव्होलपमेंट फॉउंडेशन केे ऋत्विक वानखडे, संदीप जुनघरे, सुयोग तायडे, आकाश वडनेरकर, छोटू खंडारे, सचिन दलवी, विशाल भगत, गजानन पागृत, छोटू गुडधे, राजेश कोरडे, अजय कालमेघ, विलास देठे, प्रज्वल घोम, राजूभाऊ वाघमारे, पंकज शिरभाते, संजीव कथिलकर, प्रताप देशमुख, मनीष बजाज , दत्तात्रय बागल, राजेश बर्वे, आत्माराम काकडे, विनोद मेहकरे, श्रीमती धर्माले, ममता ताथोड, नीलिमा वाघमारे, माधुरी वाघ, सुषमा बर्वे, निर्मित वानखडे, यश फाटकुंडे, ऋषी राणे, आदित्य पाटील, यश चंदेल, श्रेयश गजभिये, यश पाटील, सौरभ सातपुते, रितेश मगर, करण चव्हाते, वृषभ गिरी, विकास कोकरे, ऋत्विक गोफने, वंश उमेकर, प्रज्ज्वल भोरे, अनुराग सोनोने, महेश मोकाशे , गोपीनाथ कोकरे, यश शेंदे, राजेश कासदेकर, साहिल भालके, दीपक काकडे, शुभम काकडे, साईराम काकडे, विनायक काकडे, दत्ता काकडे, रक्षक लगड, हर्षल काले, आनंद गाडे, निखिल वानखडे, रमण वानखडे, दत्तात्रय घुमरकर, संकेत काकडे, ओम काकडे, ऋषिकेश काकडे, समीर शेख नूर शेख, निशांत काकडे, अमित काकडे, अमित इंगले, सुधीर मानकर, प्रशांत यावले, निशा बावणे, भावना उईके, उत्कर्षा शेंद्रे, बेलगंगा पाहाडे, वर्षा जामोदकर, पायल पवार, ज्योती चव्हाण, पायल बगे, शारदा सपकाल, गौरी उल्हे, वैशाली राठोड, प्रतीक्षा डोंगरे, महेंन्द्र किल्लेकर आदींसहित कार्यकर्ते व पदाधिकारी, क्रीडारसिक, ज्येष्ठ नागरिक, महिला भगिनी, क्रीडापटू तथा युवक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button