
चांदूर बाजार /दि.26 – स्थानीय गोसी टोम्पे कला वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय रासेयो पथक के विशेष निवासी श्रम संस्कार शिविर का आयोजन दत्तक ग्राम नागरवाडी में किया गया था. शिविर के उद्घाटन सामरोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र रामटेके ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में संस्था अध्यक्ष भास्कर टोम्पे, बापूसाहब देशमुख, विश्रोली ग्राप सरपंचा मनीषा इंगले, उपसरपंच, दुर्गा दहेकर, संत गाडगे महाराज शाला के मुख्याध्यापक प्रकाश अवघड, राहुल इंगोले, ग्रामसेवक रमन भोवते, रासेयो मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रवीण परिमल, रासेयो महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निधि दीक्षित, डॉ. लालबा दुमटकर उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत स्व. गोविंदराव टोम्पे व कर्मयोगी संत गाडगे महाराज की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित की गई. इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रवीण परिमल ने अपने प्रास्ताविक भाषण में विशेष श्रम संस्कार शिविर के आयोजन की भूमिका रखी और श्रम संस्कार शिविर द्वारा चलाये जा रहे है. विविध उपक्रमों की जानकारी दी. वहीं उद्घाटक भास्कर टोम्पे ने अपने मार्गदर्शन में संत गाडगे बाबा द्वारा किये गये कार्यों का उल्लेख किया.
कार्यक्रम में उपस्थित सरपंच मनीषा इंगले ने कहा कि, राष्ट्रीय सेवा योजना सही मायनों में राष्ट्रीय सेवा का कार्य विद्यार्थियों में ेंआत्मसात करवाने का एक मिशन है. रासेयो के माध्यम से विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखने जैसा है. विशेषत: अनुशासन शाला के मुख्याध्यापक प्रकाश अवघड ने भी अपने विचार व्यक्त किये. अंत में अपने अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य राजेंद्र इंगले ने संत गाडगे महाराज के जीवन कार्यों पर प्रकाश डालकर रासेयो शिविर के लिए शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का संचालन दक्षता देशमुख ने किया व आभार श्रृती मनोहरे ने माना. इस समय कर्मचारी सुधीर मकासरे, गोपाल सुरकार, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक छात्र एवं छात्राएं बडी संख्या में उपस्थित थी.