* कलाकार प्रजापति ने किया साकार
अमरावती/दि.12– शहर के कदाचित सबसे पुराने 109 वर्षीय लक्ष्मीकांत मंडल की शानदार झांकी का उद्घाटन पूर्व महापौर विलास इंगोले के हस्ते और उद्यमी सचिन हिवसे की उपस्थिति में किया गया. मंडल ने इस बार कल्लू गणपति गुफा कर्नाटक और गणेश वॉटरफॉल का नयनरम्य देखावा प्रस्तुत किया है. जिसे शहर के प्रसिद्ध कलाकार शिवप्रसाद प्रजापति ने साकार किया है.
उद्घाटन अवसर पर सचिन हिवसे, मनोज भेले, गजानन राजगुरे, सुरेश रतावा, प्रमोद इंगोले, डॉ. अशोक लांडे, राजा याउल, मनोज हिवसे, गिरीष मिसे, राजेंद्र लाड, श्याम खेरडे, बबलू राजगुरे, राजेंद्र पुरोहित, शेखर ताकपीरे, नीलेश सोलंके, आदित्य हिवसे, उमेश शिंदे, अरविंद शिरभाते, सौरभ याउल, जीतेंद्र भेले, देवेंंद्र संगई, मनोज पवार, चेतन याउल, गोलू किल्लेकर, ऋषभ हिवसे, बाल्या खेरडे, सतीश परिहार, मनोज पवार, मनीष भूतडा, शंतनू शिरभाते, मुकुंद पवार आदि अनेक की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही.
लक्ष्मीकांत मंडल हाडपक्या गणपति के रुप में प्रसिद्ध था. पहले हाडपक अर्थात श्राद्धपक्ष में मंडल में गणपति स्थापना की जाती थी. उस समय यह एकमात्र मंडल था. गणपति की शिवजी की रुप में मूर्ति शिल्पी नरेश जोहरे ने साकार की है. डेकोरेशन और पंडाल का काम संदीप सरदार एवं राजा डेकोरेशन ने किया.