* पुर्व सैनिको का सत्कार, पंचप्रण शपथ
दर्यापुर/दि.12 अगस्त-दर्यापुर नगर परिषद की तरफ से आझादी के अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के तहत मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान के माध्यम से नगर परिषद के दर्शनी भाग में स्वाधिनता सैनिक के नाम से शिलाफलक का अनावरण 75 देशी पौधे लगाकर वसुधा वंदन, हाथ में दिए लेकर पंचप्रण शपथ और पुर्व सैनिक तथा उनके परिवार के सदस्यो का सत्कार कर अभियान का शानदार उद्घाटन किया गया.
केंद्र सरकार की सूचना के मुताबिक राज्य शासन के नगरविकास विभाग द्वारा आझादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के समापन उपक्रम के तहत मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान नगर परिषद में चलाया जा रहा है. इसके तहत 9 से 14 अगस्त तक विविध उपक्रमो का आयोजन स्थानीय नगर परिषद प्रशासन की तरफ से किया गया. इस अभियान का उद्घाटन शुक्रवार 11 अगस्त को किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नप के प्रशासक नंदु परलकर ने की. प्रमुख अतिथी के रूप में सेना दल के पूर्व सैनिक कैप्टन दल के निशानराव, भास्कर चोरपगार, शहीद जवान की पत्नी संगीता खांडेकर उपस्थित थे. सर्वप्रथम नगर परिषद के प्रांगण मेंं ध्वजारोहण कर इस कार्यक्रम की शुरूआत की गई. वसुधा वंदन उपक्रम के तहत विविध देशी प्रजाती के 75 पौधे लगाकर शहर के नारायण नगर उद्यान में अमृत वाटीका तैयार की गई. इस अवसर पर स्वाधीनता सैनिको के परिवार के सदस्यो का मान्यवरो के हाथो सत्कार किया गया. इस अवसर पर 80 पूर्व सैनिको के परिवार के सदस्यो का सत्कार किया गया. पश्चात सभी उपस्थितो के हाथो में प्रज्वलित किए दिए लेकर पंचप्रण शपथ ली गई. राज्ाू निशानराव, जयराम वानखडे और कुरहाडे ने सेनादल का अपना अनुभव कथन किया. इस कार्यक्रम में दर्यापुर के विधायक बलवंत वानखडे, उपज मंडी के सभापति सुनील गावंडे और अभिजीत देवके भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी, शाला के मुख्याध्यापक, शिक्षक व नागरिक बडी संख्या मे उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन विलास घोगरे ने तथा आभार प्रदर्शन स्वानंद बाजड ने किया.