अमरावतीमहाराष्ट्र

एमआईडीसी असोसिएशन के पदाधिकारियों का पदग्रहण

किरण पातुरकर बने अध्यक्ष

* आशीष सावजी ने सचिव की संभाली जिम्मेदारी
अमरावती/दि.15-एमआईडीसी असोसिएशन के कार्यालय में असोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष द्वारकाप्रसाद भंसाली की निर्वाचित नई कार्यकारिणी की बैठक में सर्वप्रथम सभा के अध्यक्ष के रूप में किरण पातुरकर ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. इसके पश्चात नए से नियुक्त 21 कार्यकारिणी सदस्यों में से सर्वप्रथम अध्यक्ष किरण पातुरकर का चयन किया गया. इसके पश्चात कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी पुरुषोत्तम बजाज को सौंपी गई. तथा सचिव पद पर आशीष सावजी, सहसचिव प्रकाश राठी का चयन किया गया. पदग्रहण समारोह दौरान पूर्व उपाध्यक्ष ने अपने भाषण में एमआईडीसी की समस्या जैसे कि, कम प्रमाण में हो रही जलापूर्ति, वैभव टाइल्स समीप का रास्ता, तथा मिनी बाय पास मार्ग के एम.आय.डी.सी. से फायर स्टेशन तक पथदीप नहीं लगाए गए, व बिजली संबंधी समस्या पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि, अपने स्तर पर समस्याएं हल करें, ताकि उद्योग का कार्य सुचारू रूप से शुरु रहेगा.

* असोसिएशन की वर्ष 2025-28 कार्यकारिणी
वर्ष 2025 से 2028 तक नियुक्त नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष जगदीश (किरण)विष्णुपंत पातुरकर, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गिरधारीलाल बजाज, उपाध्यक्ष अनिल रामचंद्र माधोगढीया, उपाध्यक्ष दिलीप लक्ष्मीनारायण अग्रवाल (डी.के.), उपाध्यक्ष परेश जेठालाल राजा, कोषाध्यक्ष अशोक शामलाल अग्रवाल (गोयल), सचिव आशिष चंद्रशेखर सावजी, सहसचिव प्रकाश लक्ष्मीनारायण राठी, सहसचिव दीपक रोहतास अग्रवाल, पीआरओ बंटी प्रेम जगमलाणी, कार्यकारी सदस्य कमलेश लक्ष्मीनारायण डागा, विजय जयकृष्ण मोहता, राजेंद्र गोवर्धनदास अग्रवाल, नंदकिशोर रामचंद्र अग्रवाल, महेश सुदामाराम बत्रा, सचिन मनोहरराव जाधव, हर्षवर्धन नरेश वर्मा, मुकेश रामदेव अग्रवाल, राजेश मोहनलाल अग्रवाल, अजय नानाजी पवार, गजानन बारोटकर का समावेश है.

 

Back to top button