अमरावतीमहाराष्ट्र

सांसद डॉ. बोंडे के हाथों मिनी सरस प्रदर्शनी का उद्घाटन

जिप व जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा का आयोजन

अमरावती/दि.12– जिला अभियान व्यवस्थापन कक्ष, जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा, जिला परिषद अमरावती अंतर्गत स्वय सहायता समुह व्दारा उत्पादित वस्तुओं की प्रदर्शनी मिनी सरस का भव्य उद्घाटन आज शुक्रवार की दोपहर साईंसकोर मैदान में सांसद डॉ. बोंडे के हाथों फीता काट व दीप प्रजवलित कर किया गया. 12 से 14 जनवरी तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में लगभग 50 से अधिक स्टॉल सजे हुए है.

वैदर्भी कृषी, उमेद, महाराष्ट्र शासन, ग्राम विकास व पंचायत राज विभाग, उमेद महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण जीवनोन्नती अभियान अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व्दारा उत्पादित की गई वस्तुओं को सही बाजार मिले इस उद्देश्य से राज्य में केंद्र व राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त तत्वधान में महालक्ष्मी सरस राज्यस्तरीय विक्री प्रदर्शन हर वर्ष आयोजित की जाती है. स्वयं सहायता समुह की वस्तुओं को सही बाजार उपलब्ध हो इसके लिए जिला स्तर पर विभिन्न नये उपक्रम किए जा रहे है. जिसके चलते साईंसकोर मैदान में 12 से 14 जनवरी तक चलने वाली महालक्ष्मी सरस प्रदर्शनी का उद्घघाटन राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे के हाथों फीता काट कर व दीप प्रजवलित कर किया गया. इस समय मंच पर जिला परिषद मुख्यकार्यकारी अधिकारी अविशांत पांड्या,जिलाधिकारी शैलेश कटियार, डिप्टी सीओ कुलकर्णी, जिप अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष ओशी, प्रकल्प संचालक नितीन मेश्राम, अजय कुलथे प्रकल्प प्रमुख प्रीती देशमुख सहित अन्य उपस्थित. प्रदर्शनी में सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा, विधायक प्रविण पोटे, विधायक एड. यशोमती ठाकूर, विधायक बलवंत वानखडे, विधायक प्रताप अडसल आदि ने भेंट दी.

अमरावती विभाग सहित अन्य विभागों के स्टॉल
प्रदर्शनी में अमरावती विभाग के ग्रामीण क्षेत्रों सहित नागपुर, बुलढाना, वर्धा, चंद्रपुर, हिंगणघाट, यवतमाल, रिसोड, भंडारा, गोंदिया, वाशिम सहित अन्य शहरों के विभिन्न स्टॉलों लगाए गए है.

महिला समुहों व्दारा हाथों से तैयार वस्तु
प्रदर्शनी में जिले के मेलघाट व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिला समुहों व्दारा तैयार की गई वस्तुएं- पापड, आचार, मसाला, सेवाई, बाबु से तैयार की गई वस्तु, सहित भोजन, नाश्ता, वस्त्रो आदि के स्टॉल लगाए गए है. प्रदर्शनी में लगभग 50 स्टॉल लगाए गए है.

Related Articles

Back to top button