अमरावती

पीडीएमसी में मॉड्यूलर व रेटीना ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन

मधुमेह मरीजों हेतु डायबेटीक रेटीनोपैथी स्क्रिनिंग की अत्याधुनिक व्यवस्था

अमरावती/दि.18 – श्री शिवाजी शिक्षा संस्था द्बारा संचालित डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के नेत्ररोग विभाग में अत्याधुनिक मॉड्यूलर व रेटीना ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन हाल ही में श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख के हाथों किया गया. इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले व सदस्य हेमंत कालमेघ, पीडीएमसी के अधिष्ठाता डॉ. अनिल देशमुख व विभाग प्रमुख डॉ. स्मीता कडू, डॉ. सज्जन व डॉ. उल्हास संगई, बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे. इस समय संस्थाध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने डायबेटीक रेटीनोपैथी चिकित्सा सुविधा का मरीजों से लाभ लेने का आवाहन किया.
उल्लेखनीय है कि, मौजूदा दौडभाग भरे जीवन में कई लोगों को मधुमेह हुआ. उच्च रक्तदाब जैसी विभिन्न बीमारियां हो जाती है. डायबेटीज का परिणाम सबसे पहले आंखों पर होता है. शुरुआत में इसके किसी भी तरह के लक्षण दिखाई नहीं देते और जब दृष्टि कमजोर होने की बात ध्यान में आती है, उस समय डायबेटीक रेटीनोपैथी एडवॉन्स स्टेज पर रहती है. जिसके चलते स्थायी तौर पर अंधत्व आने की संभावना रहती है. ऐसे में जिन मरीजों को डायबीटीज है, उन्होंने नेत्र विशेषज्ञ के जरिए रेटीना जांच करवानी चाहिए. शुरुआत में ही डायबेटीक रेटीनोपैथी का निदान हो जाने पर अत्याधुनिक लेझर पद्धति से चिकित्सा करते हुए और मधुमेह को नियंत्रण में रखकर मरीज को स्थायी अंधत्व से बचाया जा सकता है. ऐसे सभी डायबीटीज मरीजों के लिए डायबेटीक रेटीनोपैथी स्क्रिनिंग की व्यवस्था डॉ. पंजाबराव देशमुख अस्पताल में उपलब्ध है. यहां पर महात्मा ज्योतिबा फुले जनआरोग्य योजना तथा बीपीएल योजना अंतर्गत भर्ती होने वाले मरीजों पर नि:शुल्क इलाज किया जाता है. साथ ही पीडीएमसी में रेटीना विशेषज्ञ के तौर पर डॉ. सज्जन संगई कार्यरत है.
मॉड्यूलर व रेटीना ऑपरेशन थिएटर के उद्घाटन अवसर पर पीडीएमसी के संचालक डॉ. पी. आर. सोमवंशी तथा विभाग प्रमुख डॉ. के. वाय. विल्हेकर, डॉ. एन. पी. उमाले, डॉ. पी. आर. भिसे, डॉ. एस. के. तिवारी, डॉ. जी. एन. पुंडकर, डॉ. पी. एस. जुनघरे, डॉ. पी. आर. टेकाडे, डॉ. एस. आर. निर्मल, डॉ. ए. वी. डफले, डॉ. आर. आर. सोनी, डॉ. ए. वी. मानेकर, डॉ. एम. डब्ल्यू. जगताप, डॉ. ए. पी. आलसी, डॉ. एस. पी. तट्टे, डॉ. आर. एच. गुल्हाणे, डॉ. पी. एन. मोहोड, डॉ. ए. एस. देशमुख, डॉ. एस. ए. मोरेवार, डॉ. एस. ए. भोरे, डॉ. ए. ए. हरवानी, डॉ. पी. डी. इंगले, डॉ. पी. जे. वालाड, डॉ. बी. यु. देशमुख, डॉ. वी. ए. पाटिल, डॉ. ए. के. देशमुख, डॉ. एस. डब्ल्यू.् चौधरी, डॉ. एस. जी. व्यास, डॉ. ए. एच. रोहणकर, डॉ. एस. एस. कांडे, डॉ. जे. पी. लढ्ढा, डॉ. के. ए. बनसोड, डॉ. डी. जी. विधले, डॉ. जी. यू. यादगिरे, डॉ. एम. एस. पोकले, डॉ. एस. वी. कडू, डॉ. एस. एस. व्यास, डॉ. आर. एस. सिंह, डॉ. एस. के. फुटाणे सहित ए. जे इखे, के. जे. इंगले, आर. आर. देशमुख, इंचार्ज सिस्टर अनिता धुरंदर, सुप्रिया रावते, अमिता ढोले, कोमल खाडे, मोनिका पाझरे तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षक, रेसिडेंट्स, इंटर्न्स व शिक्षकेत्तर कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button