अमरावती

मॉयनारिटी डवलपमेंट सेंटर का हुआ शुभारंभ

सरकारी योजनाओं के संदर्भ में दी जाएगी जानकारी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.27 – महाराष्ट्र मॉयनारिटी एनजियो फोरम, विभिन्न संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में अल्पसंख्याक समुदाय के विकास के लिए अल्पसंख्यक विकास केंद्र का उद्घाटन शहर के विभिन्न क्षेंत्रों में आफिज नाजिमउद्दीन के हाथों किया गया.
यहां बता दें कि शहर में सेंटर जॉइन ऍप एज्यूकेशन व वेलफेयर फाउंडेशन द्बारा ट्रान्सपोर्ट नगर वलगांव, सेंट्रल ग्लोबल एज्युकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी द्बारा जमील कॉलोनी में सुपर कम्प्युटर, अलिशा महिला कल्याण संस्थान द्बारा हैदरपुरा कब्रिस्तान के पास और स्किल ग्रोथ एडं वेलफेयर सोसयटी द्बारा चारखंबा अमानत इंटर प्राइजेस पर चार सेंटर शुरु किए गए है. इस दौरान मॉयनरिटीज और हमारी जिम्मेदारियां सेमीनार का आयोजन लालखडी स्थित बाबा पॅलेस हॉल में किया गया. हाल ही में अटल स्मृति पुरस्कार सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता हाजी इरफान खान ने सेमीनार की अध्यक्षता की. इस अवसर पर हाफीज नजिमुद्दीन, मनपा शिक्षा अधिकारी डॉ. अब्दुल राजीक, पुणे एमएमएनएफ के राज्य सदस्य मोहम्मद रफीक, अकोला के परवेज अख्तर, मिर्जा खलिद राजा, डॉ. जुबैद नदिम, पूर्व शिक्षा अधिकारी डॉ. इनाम उल रहिम मौजूद थे.
ज्वाइन अप एज्युकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष मिस्बाह शेख साहब ने सेमिनार के उद्देश्य से लोगो को अवगत कराया. अकोला से आए सभी मार्गदर्शकों ने महाराष्ट्र मायनॉरिटी एनजीओ फॅार्म के कार्यो एवं राज्य में शुरु किए जाने वाले मायनॉरिटी डेवलपमेंट सेंटर से लेागों को कैसे लाभ मिल सकता है इस पर मार्गदर्शन किया. अब तक महाराष्ट्र में 76 सेंटर शुरु किए जा चुके है यह जानकारी भी यहां दी गई. फोरम के अकोला जिला अध्यक्ष ने सरकारी योजनाएं जैसे बांधकाम कामगार कल्याण योजना, शादी शगुन योजना, आत्म निर्भर योजना, विधवा पेंशन योजना और इडब्लूएस सर्टिफिकेट का लाभ कैसे उठाए इस पर विस्तार से मार्गदर्शन किया.
7 फरवरी को अकोला में होने वाली विदर्भ स्तरीय मायनॉरिटी एनजीओ कॉनफे्रंस में भाग लेने का आहवान भी फोरम के राज्य सदस्य मो रफीक सर ने सभी सामाजिक संस्थाओं से किया. संचालन नवेद अरशद एवं आभार फैजान खान ने किया. इस सेमिनार को सफल बनाने के में मिस्बाह शेख, जफर सर, नरगिस मैडम, जावेद अली, साहब, फैजान खान, सलमान सर, नवेद अरशद सर, शाहिद सर, सलीम भाई, सुफियान भाई और सभी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं टीम ग्लोबल ने अथक प्रयास किए.

 

Related Articles

Back to top button