विधायक खोडके के हस्ते नवसारी स्मशानभूमि का लोकार्पण
अंतर्गत सौंदर्यीकरण से क्षेत्र का कायापालट हुआ
अमरावती/दि.28 – मनपा क्षेत्र के नवसारी प्रभाग स्थित स्मशानभूमि का सौंदर्यीकरण किया गया है. स्मशानभूमि में आवश्यक सुविधाएं निर्माण की गई है. इन विकास कार्यों का लोकापर्ण विधायक सुलभा खोडके के हस्ते किया गया. इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों द्बारा उनका स्वागत किया गया. नवसारी क्षेत्र में निवासी परिसर तेजी से बढ रहा है. समिपस्त क्षेत्र भी विकास की राह पर है.
पूर्व पार्षद प्रशांत डवरे व मंजूश्री महल्ले के प्रयासों से नवसारी के स्मशानभूमि का विकास किया गया. यहां पर पेविंग ब्लॉक, बगीचे का विकास व अंतर्गत सौंदर्यीकरण के काम किये गये है. नवसारी स्मशानभूमि को सर्व सुविधायुक्त बनाने के लिए प्रयास करने का विश्वास भी विधायक सुलभा खोडके ने व्यक्त किया. इस अवसर पर राष्ट्रवादी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे, बालासाहेब महल्ले, पूर्व पार्षद मंजुश्री महल्ले, प्रशांत महल्ले, छाया कथिलकर, संजीव कथिलकर, यश खोडके, मनपा उपअभियंता प्रमोद इंगोले, आशिष अवसरे, भारत गवई, संजय गायकवाड, दिनेश मेश्राम, सुभाष वसवे, सुधीर वसवे, संजय तायवाडे, विलास झाडे, विनोद दव्वलकर, बाबाराव जाधव, राहुल बनसोड, त्र्यबंक सांगोले, जगतपाल पवार, आशिष पवार, प्रमोद महल्ले, योगेश सवई, संतोष त्रिपाठी, शिवराय ढेंगले, भूषण बनसोड, राजेश सांगोले, अजय लेंडे, पांडुरंग कडू, अण्णा तानोडे, समाधान गाडे, दत्तराज उम्बरकर, अशोक वासनकर, नितीन चौधरी, बालासाहेब गुलसुंदरे, अण्णाजी बनसोड, प्रकाश तेलखडे आदि उपस्थित थे.