अमरावती जेल के नये हॉल का कल उद्घाटन
पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के हस्ते होगा लोकार्पण
अमरावती/दि.27- अमरावती जिला मध्यवर्ती जेल में नाविन्यपूर्ण योजना अंतर्गत कौशल्य विकास केंद्र तथा बिक्री केंद्र हॉल का निर्माण कार्य 49 लाख 97 हजार की निधी में पूर्ण हुआ है. इस हॉल का लोकार्पण जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के हस्ते कल सोमवार को सुबह 9.30 बजे आयोजीत किया गया है.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के रूप में राज्यमंत्री बच्चु कडू, महापौर चेतन गावंडे, जिप अध्यक्ष अनिरूध्द उर्फ बबलू देशमुख, सांसद नवनीत राणा, वर्धा के सांसद रामदास तडस, विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटील, डॉ. रणजीत पाटील, किरण सरनाईक, विधायक सुलभा खोडके, विधायक रवि राणा, विधायक प्रताप अडसड, विधायक राजकुमार पटेल, विधायक बलवंत वानखडे, विधायक देवेंद्र भूयार समेत जिलाधिकारी शैलेश नवाल और जिप मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविश्यांत पांडा व अप्पर पुलिस महासंचालक (जेल) सुनिल रामानंद तथा जेल उपमहानिरीक्षक श्रीमती स्वाती साठे उपस्थित रहेगे. इस लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन अमरावती जेल के अधीक्षक रमेश कांबले ने किया है.