अमरावती

अटल हॉफ मैराथन स्पर्धा के कार्यालय का कल उद्घाटन

 प्रवीण पोटे, कोल्हे, तीरथकर की उपस्थिति

अमरावती /दि. 8- तुषार भारतीय मित्र परिवार व्दारा आगामी 25 दिसंबर को आयोजित राज्यस्तरीय हॉफ मैराथन अटल दौड के कार्यालय का उद्घाटन शनिवार 9 दिसंबर को शाम 6.30 बजे देसाई मेंशन राजकमल चौक रोड पर होने जा रहा है. विधायक प्रवीण पोटे, गेल इंडिया के संचालक प्रा.डॉ. रविकांत कोल्हे, हनुमान आखाडे के सचिव प्रा. रवींद्र खांडेकर, विदर्भ केसरी डॉ. संजय तीरथकर प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. सभी से इस अवसर पर उपस्थिति का अनुरोध तुषार भारतीय व मित्र परिवार ने किया है.
उल्लेखनीय है कि 5 समूह में आयोजित स्पर्धा का प्रारंभ 25 दिसंबर को तडके नेहरु मैदान से होगा. शहर के विभिन्न भागों से भी स्पर्धकों को क्रमश: 3, 5, 8, 10, 21 किमी की दौड लगानी होगी. स्पर्धा हेतु 5 लाख रुपए के नकद पुरस्कार रखे गए हैं. अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 9823355012, 9764198986, 9372790281, 7709800058 से संपर्क करने का अनुरोध जिला एथलेटिक संघ के सचिव अतुल पाटिल ने किया है.

Related Articles

Back to top button