माहुली जहागिर में स्व. हीराबाई गुल्हाणे चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से पाणपोई का उद्घाटन
विधायक राजेश वानखडे रहे उपस्थित

नांदगांव पेठ/दि.3 – यात्री और राहगीरों को ठंडा और शुद्ध जल मिलने के लिए स्व. हीराबाई गुल्हाणे चेरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से माहुली जहांगिर बस स्टैंड पर हाल ही में पाणपोई का उद्घाटन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक राजेश वानखडे के हाथों किया गया.
सामाजिक, क्रीडा, कला, सांस्कृतिक क्षेत्र में महत्व का योगदान देने वाले स्व. हीराबाई गुल्हाणे चेरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से हर वर्ष ग्रीष्मकाल में पाणपोई की सुविधा की जाती है. ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेक गुल्हाणे के माध्यम से यात्री और राहगीरों के लिए शुद्ध और ठंडे पानी की नि:शुल्क व्यवस्था की जाती है. ग्रीष्मकाल शुरु होते ही हर वर्ष माहुली जहांगिर बस स्टैंड पर यह व्यवस्था की जाती है. विधायक राजेश वानखडे के हाथों पाणपोई का उद्घाटन कर जल सुविधा शुरु की. इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेक गुल्हाणे, ग्रामपंचायत सदस्य हारुनभाई, पूर्व पंचायत समिति सदस्य विरेंद्र लंगडे, बालासाहब पाचघरे, मनोज यावले, नितिन काले, प्रवीण वनवे, अक्षय ठाकरे, आकाश गुल्हाणे, अनिल खंडारे, तेजस वानखडे और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.