पीडीएमसी वैद्यकीय महाविद्यालय में पेन क्लिनीक का उद्घाटन
शहर में पहली बार पेन क्लिनीक की सुविधा
अमरावती -/दि.25 श्री शिवाजी शिक्षण संस्था द्बारा संचालित डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मेें 15 अगस्त को संस्थाध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, उपाध्यक्ष डॉ. रामचंद शेलके, एड. गजाननराव पुंडकर, कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले, सदस्य हेमंतराव कालमेघ, सचिव शेषराव खाडे, संस्था के आजीवन सदस्य श्रीराम भटकर, अशोकराव देशमुख, प्रभाकरराव फुसे, बी.के. देशुमख, डॉ. बोदडे, महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अनिल देशमुख, संचालक डॉ. पद्माकर सोमवंशी, संस्था के प्रसिद्धि सचिव डॉ. कुमार बोबडे, विभाग प्रमुख डॉ. सुनिल लव्हाले की प्रमुख उपस्थिति में पेन क्लिनीक का उद्घाटन किया गया.
इस अवसर पर विभाग प्रमुख डॉ. सुनिल लव्हाले ने कहा कि, 3 महिनों से अधिक होने पर भी मरीज का दर्द नहीं जाता है, तो ऐसे दर्द का निवारण करने के लिए पेन क्लिनिक संकल्पना अस्थित्व में आयी है. अनेकों बार दर्द ऑपरेशन अथवा औषधियों से ठीक होता है. किंतु कुछ दर्द ऐसे रहते है, जो ऑपरेशन व औषधियों से भी नहीं ठीक होते. सालो-सालो मरीजों को दर्द से छूटकारा पाने औषधियां लेनी पडती है. उदा. 1) ट्रायजेमिनल न्यूरालजिया :- यह दर्द जान निकालने वाला होता है. इस बीमारी का दूसरा नाम सुसाईडलं डिसिज भी है. इससे अचानक चेहरे और जबडों के बीच ऐसा दर्द होता है, जैसा कि बिजली का शॉक लगा हो, 2) कैंसर का दर्द दिनों-दिनों कैंसर का प्रमाण बढ रहा है. ऑपरेशन करने के पश्चात भी दर्द रहता ही है.
बडे प्रमाण में मॉर्किंन, पेथिडिन जैसी खतरनाक औषधियां देनी पडती है. जिसकी वजह से मरीजों में निराशा छा जाती है. 3) कमर का दर्द, साईटीका 4) सिरदर्द 5) नागिनरोग इन सभी दर्दों का पेन मैनेजमेंट की संकल्पना के अनुसार उपचार किया जाएगा और दर्द का निवारण किया जाएगा. शहर में दर्द निवारण केंद्र की सुविधा पहली बार उपलब्ध करवाई गई है. जिसमें एकमेव आधुनिक मशीन पंजाबराव देशमुख स्मृति वैद्यकीय महाविद्यालय में उपलब्ध है. सभी जरुरतमंद मरीजों को लाभ लेने का आवाहन संस्थाध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख व महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अनिल देशमुख ने किया. डॉ. शिरीष माहुरे, डॉ. दिपाली गोटे यहां अपनी सेवा देंगे.