अमरावती

प्रहार जनशक्ति पार्टी के फलक का उद्घाटन

अशोक नगरवासियों की समस्याओं का जल्द करे निराकरण

अमरावती/दि.5 – स्थानीय अशोक नगर स्थित जिला महिला अस्पताल परिसर में प्रहार जनशक्ति पार्टी के फलक का उद्घाटन बंटी रामटेके, श्याम इंगले, गोलू पाटील, अभिजित गोंडाणे की उपस्थिति में किया गया. इस दौरान परिसर के नागरिकों व्दारा प्रहार शहर अध्यक्ष बंटी रामटेके के सामने समस्याओं का पहाडा पढा. इस समय अशोक नगर परिसर की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन भी दिया. इस समय प्रहार जिला प्रमुख छोटू महाराज वसू, गोलू पाटिल, बंटी रामटेके, श्याम इंगले, शेख अकबर, अभिजित गोंडाणे, पराग गनथडे, गौरव ठाकरे, शेषराव धुले, रावसाहब गोंडाणे, कमलेश दंदाले, विक्की खत्री, संदीप चव्हाण, विक्रम जाधव, छोटू दाभाडे, आकाश जगदाले, विशाल ठाकूर, विक्रम जाधव मौजूद थे.

Back to top button