अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रभु सॉफ्ट लिंक के भवन का शुभारंभ आज

अमोल और अपर्णा ठाकरे की कंपनी

* मित्र परिवार ने दी शुभकामनाएं और बधाई
अमरावती/ दि. 18 – एड. अमोल अरूण ठाकरे और एड. अपर्णा अमोल ठाकरे की श्री प्रभु सॉफ्ट लिंक प्रा. लि. का आज न केवल रजत जयंती वर्षगांठ है. बल्कि कंपनी अपने नये भवन में कामकाज शुरू करने जा रही है. इस उपलक्ष्य में एड. अरूण ठाकरे और एड. ठाकरे दंपत्ति अमोल व अर्पणा को मित्र परिवार ने बधाई व शुभकामनाएं दी है. उनकी कंपनी के 25 वर्ष आज पूर्ण हो रहे हैं. रौप्य महोत्सव उपलक्ष्य ठाकरे दंपत्ति ने विविध उपक्रम रखे हैं.

Back to top button