अमरावतीमहाराष्ट्र

केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय में पांच भाषाओं के अभ्यास मंडल का उद्घाटन

भाषाई अनेकता में एकता का महत्व समझाया

अमरावती/दि.31-स्थानीय श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय में 29 अगस्त को हिंदी, मराठी, अंग्रेजी, उर्दू, पर्शियन इन पांच भाषाओं के संयुक्त तत्वावधान में भाषा और साहित्य अभ्यास मंडल का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ. इस समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.विजयकुमार भांगडिया ने की और मराठी साहित्य के विद्वान, समीक्षक, प्रोफेसर डॉ. हेमंत खड़के की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत दिप प्रज्वलन से हुई. कार्यक्रम की प्रस्तावना एवं अतिथि परिचय हिंदी विभाग के प्रोफेसर एवं विभाग प्रमुख डॉ.रविंद्र कुमार शिरसाट ने भारतीय भाषाओं की सांझी विरासत की बात करते हुए भाषाई समन्वय और भाषाई अनेकता में एकता का महत्व समझाया.
इसके पश्चात कार्यक्रम के उद्घाटक एवं अतिथि वक्ता प्रो.डॉ हेमंत खड़के ने भाषाओं की एकात्मता सौंदर्य और समन्वय की उदात्त परंपरा की बात करते हुए शब्द ज्योति अर्थात भाषा का जीवन में महत्व बतलाते हुए साहित्य में स्थित जीवन मूल्यों को काव्य पंक्तियों के उर्दू गजल तथा हिंदी मराठी शायरी के उदाहरणों के माध्यम से छात्रो के समक्ष रखा तथा भाषा और साहित्य अभ्यास मंडल के सभी पदाधिकारी छात्रों को विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग लेने का संदेश दिया. कार्यक्रम दौरान पांचो भाषाओं के छात्र पदाधिकारियों को पुष्प देकर सम्मान किया गया. कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ.विजयकुमार भाँगड़िया ने छात्रों को कार्यक्रम में सहभागिता लेने के लिए उपदेश किया तथा छात्र जीवन में अपना लक्ष्य कभी नहीं भूलना चाहिए इस बात पर जोर दिया तथा छात्रों को पुस्तक पढ़ने का आवाहन किया. इस उद्घाटन समारोह में अंग्रेजी विभाग प्रमुख प्रो.डॉ.संतोष राठौड़, हिंदी विभाग प्रमुख प्रो.डॉ.रविंद्र शिरसाट, उर्दू विभाग प्रमुख डॉ.आकिब देशमुख, पर्शियन विभाग प्रमुख डॉ.याहया जमील, मराठी विभाग प्रभारी के.के. गाड़बैल मंच पर उपस्थित रहकर कार्यक्रम की गरिमा बढाई. इस कार्यक्रम को सफल बनने में अंग्रेजी विभाग की प्रा.जागृति व्यास, डॉ.संजय रेड्डी, डॉ.प्रतीक खैरे, डॉ.सुनील मावस्कर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस कार्यक्रम में प्रो.डॉ.तीर्थराज राय, डॉ.ज्योति मंत्री,डॉ.सुधा तिवारी, मारिया समर एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. कार्यक्रम का सुंदर संचालन विभाग की छात्रा जिनीषा सेठ तथा आंचल कोकने ने किया तथा आभार आंचल कुशवाहा ने व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button