अमरावतीमहाराष्ट्र

अंजनगांव बारी में नितिन कदम के जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन

तीसरे जनसंपर्क कार्यालय को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह

अमरावती/दि.21-समीपस्थ अंजनगांव बारी यहां समाजसेवक नितिन कदम द्बारा संचालित संकल्प शेतकरी संगठना के जनसंपर्क कार्यालय का आज उद्घाटन किया गया. नितिन कदम व उपस्थित किसानों के हस्ते फीता काटकर जनसंपर्क कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया. संकल्प शेतकरी संगठना का यह तीसरा जनसंपर्क कार्यालय हैं. जिसको लेकर कार्यकर्ताओ मेें उत्साह हैं. पिछले अनेक वर्षो से नितिन कदम अपनी संगठना के माध्यम से किसान, महिला, विद्यार्थी व जन सामान्य नागरिको पर हुए अन्याय के खिलाफ आंदोलन कर रहे है.
संगठना को मजबूत करने व नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करने के उद्देश्य से संबंधित सर्कल अंतर्गत जनसंपर्क कार्यालय स्थापित किए जा रहे है. संकल्प शेतकरी संगठना के तीसरे जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन आज अंजनगांव बारी में छत्रपति शिवाजी महाराज व डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को वंदन करते हुए किसानों की उपस्थिति में किया गया. इस अवसर पर संगठना के संस्थापक अध्यक्ष नितिन कदम ने कहा कि संकल्प शेतकरी संगठना के कार्यालय के माध्यम से सर्वसामान्य जनता किसान, खेतीहर मजदूर व समाज के प्रत्येक घटक के लिए काम किया जायेगा. बडनेरा विधानसभा के आगामी चुनाव में हम सब मिलकर नये संकल्प पर्व की शुरूआत करेंगे. साथ ही उन्होने अंजनगांव बारी मार्ग पर आनेवाले म्हसला आलियाबाद, भानखेडा, मोगरा, आहार्डा, कुर्‍हा, उदखेेड, वडगांव,जिरे, पोहरा, कस्तुरा, मोगरा, हाताला, इंधला , बोडणा, राजुरा, मासोद व परिसर के नागरिको से अपनी समस्याओं को जनसंपर्क कार्यालय में अवगत करवाने का आवाहन किया. इस अवसर पर संकल्प शेतकरी संगठना के जिलाध्यक्ष संजय चुनकीक, नितीन ठाकरे, अक्षय धुलस, परवेश कदम, स्वप्निल मालधुरे, प्रणव सहारे, अभिनव बर्डे, अथर्व वाटनकर, विकास वायकर, प्रफुल्ल कदम,अंकुश देशमुश, राजू ठाकरे, देवेन्द्र कदम, बाबाराव वजीभांढे, रविन्द्र जुमडे, बच्चू कदम, राजा पिसे, अज्जू भाई, जानराव खडसे, वसंत जेडे, नितीन शेलोकार, दिलीप डांगे, विजय डोले, निखिल घुरतकर, गौरव कदम, विनायक खडसे, राम छकुले, नीलेश वघरे,अक्षय वायकर, साहेबराव राउत, सुभाष तलमले, अशोक तलमले, बाबू शेलोकार, राजा माहेकर, जनार्धन धुरे, अखिल भाई, पांडुरंग कुरलकर, नितिन शेलोकार, शुभम लोढे, आशुतोष देशमुख, दिनकर डांगे, सुरेश दुर्वे, निशा कदम, करूणा कदम, सोनू कावरे, स्मृति धुडस, सहित सैकडो ग्रामवासी व संगठना के सदस्य तथा पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button