श्री क्षेत्र वायगांव से सहकार पैनल के प्रचार का शुभारंभ
अमरावती/दि.24 – आगामी 28 अप्रैल को होने जा रहे अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिति के चुनाव हेतु महाविकास आघाडी पुरस्कृत सरकार पैनल के प्रचार का शुभारंभ कल रविवार 23 अप्रैल को श्री क्षेत्र वायगांव स्थित सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में नारियल फोडकर किया गया. पूर्व मंत्री व विधायक यशोमति ठाकुर तथा मविआ में शामिल कांगे्रस, राष्ट्रवादी कांग्रेस तथा शिवसेना उबाठा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में प्रचार का शुभारंभ हुआ.
अमरावती फसल मंडी के चुनाव में महाविकास आघाडी प्रणित सहकार पैनल पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरा है और मंडी संचालक की 18 में से 15 सीटों पर पार्टी ने अपने प्रत्याशी घोषित किए है. जिनमें प्रचार का शुभारंभ कल श्री क्षेत्र वायगांव स्थित सिद्धिविनायक गणेश मंदिर से किया गया. इस अवसर पर राकांपा जिलाध्यक्ष सुनील वर्हाडे, शिवसेना उबाठा की महिला नेत्री प्रीति बंड, जिला प्रमुख श्याम देशमुख, जिला बैंक के संचालक हरिभाउ मोहोड, मंत्री के पूर्व संचालक अशोक दहीकर सहित सर्वश्री मनोज देशमुख, श्याम देशमुख, पराग गुडधे, मुकद्दर खान पठान, आशीष धर्माले, जयंत देशमुख, डॉ. रामदास रहाटे, सागर देशमुख, हरिश मोरे, संजय नागोने, प्रवीण मनोहर, राजेश बंड, विजय रेडे, सतिश हरणे, साहेबराव गायकवाड, उमेश घुरडे, नितिन हटवार, दिगंबर मानकर, अनिल इंगोले, डॉ. निर्मल, अभय देशमुख, दिनेश डवले, सतीश हरणे, शैलेश कालबांडे, साहेबराव गायकवाड, संजय खोडस्कर, संजय खर्चान, संतोष शेंद्रे, प्रवीण अब्रुक, प्रवीण अलसपुरे, मनोहर बूब, नाजिम भाई, प्रभाकर धंदर, नरेंद्र मकेश्वर, संतोष इंगोले, किशोर चांगोले, आशुतोष देशमुख, रिया निर्मल, नाना नागमोते, प्रकाश् कालबांडे, सतीश गोटे, श्रीकांत बोंडे, मिलिंद तायडे, राम खरबडे, अल्का देशमुख व रेखा कोकाटे आदि उपस्थित थे.