शेवंताबाई हिवराले की स्मृति में प्याऊ का शुभारंभ

अण्णाभाउ साठे समता परिषद का उपक्रम

अमरावती/दि.7 – मातोश्री स्व. शेवंताबाई हिवराले की स्मृति में अण्णाभाउ साठे समता परिषद सामाजिक संगठना की ओर से 3 अप्रैल को प्याऊ का शुभारंभ किया गया है. जिसका विधिवत उद्घाटन सुप्रसिध्द गायक तुतारी वादक अंबादास खंडारे के हाथों मातंग समाज के ज्येष्ठ सामाजिक नेता मधुकरराव खंडारे की उपस्थिति में अण्णाभाउ साठे चौक माता खिडकी में किया गया.
कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन श्रीकृष्णराव झिंगुंर्डे ने किया. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा कलाने, अण्णाजी खडसे, नामदेव खंडारे, आकाश प्रदान राज हाणेगांवकर, नंदकिशोर लांडगे, राजा जाधव, अनिल बागडे, दिगांबर वाघमारे, सतीश कलाने, मनोज तायडे उपस्थित थे.

Back to top button