अमरावती

आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में प्याऊ का शुभारंभ

भाजपा अल्पसंख्याक मोर्चा जैन सेल का उपक्रम

अमरावती/दि.16 – भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की 130 वीं जयंती के अवसर पर भाजपा अल्पसंख्याक मोर्चा जैन सेल की ओर से पुराना कॉटन मार्केट रोड पर गोपाल किराना के समीप प्याऊ का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, प्रदेश सदस्रू प्रा. रविंद्र खांडेकर, युवा मोर्चा प्रदेश सचिव सोपान गुडधे, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम आदि उपस्थित थे.
साथ ही भाजपा के महामंत्री गजानन देशमुख, दीपक खताले, मंगेश खोंडे, सचिव डॉ. मिलिंद नाखले युवा मोर्चा महामंत्री अंकित जैन, अंबा मंडल अध्यक्ष राजेश गोयनका, कोषाध्यक्ष राजेश गोयनका, कोषाध्यक्ष आदेश आसलसेट, पार्षद राजेश पड्डा, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष प्रकाश डाफे, उपाध्यक्ष संजय आठवले, विद्यापीठ मंडल अध्यक्ष प्रकाश सरदार आदि उपस्थित थे. प्याऊ के उद्घाटन के पश्चात जैन सेल द्बारा जिला सामान्य अस्पताल परिसर में उपचार ले रहे मरीजों और उनके परिजनों को मास्क व फल आदि का वितरण किया गया. इस समय सजल जैन, कुशल दर्यापुरकर, सचिन जैन, राजेंद्र बन्नोरे, गौरव चोपडा, निलेश कलमकर, सार्थक आलसेट, भावेश जैन, प्रविण दोशी, रोहन देवलसी, प्रशांत बनोरे, रितेश जैन, प्रदीप आगरकर, कुशल काले, सचिन डांगुर, संदीप फुकटे, श्रेणिक मुणोत, सुधीवर वालचाले, सुजित काले, सुमीत जैन विपुल जैन, तेजस दर्यापुरकर, वृषाल मेघल, हर्षल फुरसुले, निनाद माद्रप आदि ने अथक प्रयास किए.

Back to top button