अमरावती

रामनवमी के उपलक्ष्य में प्याऊ का लोकार्पण

एक कदम मानवता की ओर का उपक्रम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२ – स्थानीय छत्री तालाब स्थित हनुमान मंदिर के पास स्व. लक्ष्मीदेवी पंजाबी, स्व. चौथमल पंजाबी, स्व. वंसत कुमार पंजाबी की स्मृति में प्याऊ का निर्माण किया गया. जिसका विधिवत लोकार्पण बडनेरा के विधायक रवि राणा के हस्ते किया गया. इस अवसर पर विधायक रवि राणा ने एक कदम मानवता की ओर द्बारा चलाए जा रहे सभी उपक्रमों के संदर्भ में महेश मूलचंदानी की प्रशंसा की.
इस समय समाज सेवक चंद्र कुमार जाजोदिया, रमेशलाल पंजाबी, प्रकाश पंजाबी, विजय पंजाबी, दिनेश सेठिया, कपिल अग्रवाल, महेश मूलचंदानी, हिरा पंजाबी, वैभव बजाज, अनिल पंजाबी, अजय पंजाबी, संजय पंजाबी, निलेश कुलकर्णी, खुश उपाध्याय, अजय बोबडे, शुभम उंबरकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button