अमरावतीमहाराष्ट्र

वरुड के शहापुर गांव में रेलवे रोड अंडर पास का उद्घाटन

प्रधान मंत्री ने ऑनलाइन किया शुभारंभ

* वरुड व्यापारी संघ ने मंत्री दानवे को सौंपा ज्ञापन
वरूड/दि.26-प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्पूर्ण देश भर में 1500 रोड ओवर ब्रिज के भूमिपूजन और 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास,उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया. जिसमें महाराष्ट्र के 56 रेलवे स्टेशनों एवं 192 आरयूबी और आरओबी का समावेश है. इस मौके पर नागपुर रेल लाइन अंर्तगत वरुड के शहापुर गांव में रोड अंडरपास का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ. जिसमें असिस्टंट ऑपरेटिंग मैनेजर एन. आर. पिल्लई ने कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस अवसर पर वरुड व्यापारी संघ के अध्यक्ष गिरिधर देशमुख, पूर्व अध्यक्ष रितेश शाह, पूर्व अध्यक्ष जगदिश उपाध्याय, सहसचिव राजीव गावंडे, जेष्ठ सलाहकार सदस्य सुरेन्द्र चांडक ने असिस्टंट आँपरेटींग मॅनेजर के माध्यम से मंत्री रावसाहेब दानवे को विविध मांगों को ज्ञापन प्रेषित किया. ज्ञापन में जयपुर-सिकन्दराबाद ट्रेन जो आँरेंज सिटी रेल स्टेशन से आना जाना करती है, उसको स्टापेज मिले, नागपुर -अमरावती ब्राडगेज मेट्रो व्हाया वरुड शुरु करे,तथा यशवंतपुर -इंदौर ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 1 पर रोकने की व्यवस्था करे,नरखेड -भुसावल रेल शुरु करे,तथा स्टेशन पर जो असुविधा है,उसे दूर करे यह मांगे केंद्रीय मंत्री दानवे से की है. डीआरएम के माध्यम से एओएम एन.आर.पिल्लई को ज्ञापन सौंपा गया. इस अवसर पर ऑरेंज सिटी रेलस्टेशन के सलाहकार सदस्य रुपेश माडंवे, उमेश कहारे, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष श्रीधर सोलव तथा शहापुर की सरपंच शारदा पाटील उपस्थित थी. इस शुभ अवसर पर उत्क्रांति हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए. कार्यक्रम का संचालन मुकेश पटले ने किया. आभार एसएसई ए. एन. दुबे ने माना.

Related Articles

Back to top button