अमरावती

शेंदुजनाघाट में राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण का शुभारंभ

नागरिकों द्बारा दिया गया उत्स्फूर्त प्रतिसाद

शेंदुजनाघाट / प्रतिनिधि दि.25 – अयोध्या में प्रभू श्रीराम मंदिर निर्माण का कार्य शुरु हो चुका है. मंदिर निर्माण में देशभर से निधि संकलन का कार्य किया जा रहा है. जिसे देशभर में उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया गया. वहीं शेंदुजनाघाट के नागरिक भी निधि समर्पण में स्वयं स्फूर्ति से निधि समर्पण का कार्य कर रहे है. देशभर में ग्राम, बस्ती, गृहसंपर्क व निधि समर्पण अभियान 15 जनवरी से 21 फरवरी तक किया गया था.
इसी क्रम में शेंदुजनाघाट में भी श्रीराम उत्सव समिति, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी निधि संकलन का कार्य शुरु किया था. निधि संकलनकर्ताओं को ग्रामवासियों, हाईस्कूल, शाला, महाविद्यालय, व्यापार संकुल, अस्पताल, पटवारी कार्यालय, नगर परिषद द्बारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया गया. लगभग 1 लाख 20 हजार रुपए की निधि का संकलन किया गया. जिसमें श्रीराम उत्सव समिति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया.

Back to top button