रणजीत खाडे के प्रचार कार्यालय का शुभारंभ
अडत व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र से दावा ठोका है प्रहार के खाडे ने
* ‘नारियल’ का चुनाव चिन्ह मिला है रणजीत खाडे को
अमरावती/दि.24 – प्रहार जनशक्ति पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता तथा अमरावती फसल मंडी के प्रतिष्ठित अडत व्यवसायी रणजीत खाडे ने आगामी 28 अप्रैल को होने जा रहे फसल मंडल के चुनाव में अडत व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र से अपनी दावेदारी पेश की है. ऐसे में गत रोज स्थानीय लेकुमल चौक पर रणजीत खाडे के चुनाव प्रचार कार्यालय का समारोहपूर्वक शुभारंभ किया गया.
इस अवसर पर प्रहार जनशक्ति पार्टी के संजय देशमुख, गौरी देशमुख, प्रा. सनाउल्ला खान, शेख बबलू, नदीमुल्ला खान, मिर्जा अफसर बेग, रेहान शेख, अनिकेत खाडे, चंदू खेडकर, रंगराव काले, महेश माधवगढिया व दीपक जाधव बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे. सभी गणमान्यों के हाथों रिबन काट कर रणजीत खाडे के प्रचार कार्यालय का शुभारंभ किया गया. साथ ही इस समय सभी उपस्थितों ने सर्वधर्म समभाव वाली सोच रखने वाले तथा पूर्व राज्यमंत्री व विधायक बच्चू कडू के विचारों पर चलने वाले रणजीत खाडे को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने का आवाहन किया. जिसके लिए सभी मतदाता सदस्यों से रणजीत खाडे के ‘नारियल’ चुनाव चिन्ह पर ठप्प लगाने की अपील की गई. इस समय उपस्थित गणमान्यों ने यह आवाहन भी किया कि, मंडी चुनाव में अडत व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र से हर बार वहीं के वहीं चेहरे दिखाई देते है. ऐसे में इस बार नये चेहरे को चुनते हुए मंडी में परिवर्तन की लहर लानी है.
इस समय हेमंत राठी, नारायण लढ्ढा, कैलाश लढ्ढा, सलीम शहा, धीरज बारबुद्दे, अमोल बारबुद्धे, अमोल कडू, प्रशांत कडू, मुन्ना मस्के, राजा देशमुख, महेश गट्टाणी, स्वप्निल गट्टाणी, रवि गुप्ता, जकीम उल्ला अफजल हुसैन, रणजीत आमटे, किशोर अंबादास, अजय माथुरकर, सुधीर वाकोडे व सुरेंद्र दौलतकर सहित बडी संख्या में अमरावती फसल मंडी के अडत व्यापारी मतदाता सदस्य उपस्थित थे.