अमरावतीमहाराष्ट्र

पुंडलिक प्रशासकीय महाविद्यालय के रासेयो शिविर का उद्घाटन

अमरावती/दि.8-स्थानीय चंफा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित और कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृति विद्यापीठ अंतर्गत आनेवाले पुंडलिक प्रशासकीय महाविद्यालय का सात दिवसीय विशेष श्रम संस्कार शिविर समीपस्त ग्राम नया अकोला के स्मृतिसेवा आश्रम में 3 जनवरी से आयोजित किया गया था. इसके अंतर्गत विशेष श्रमसंस्कार शिविर का भी आयोजन किया गया. जिसमें पौधारोपण, रक्तदान, रक्तजांच, नशामुक्ति विरोधी जनजागृति ग्रामस्वच्छता आदि विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिप सदस्य प्रकाशदादा साबले ने की. इस समय प्रमुख अतिथि के रूप में जिजाउ ब्रिगेड की जिलाध्यक्ष मनाली तायडे, नया अकोला की सरपंच सुजाता तिडके, जयहिंद जन अभियान के जिलाध्यक्ष बबलु वाडेकर, पुलिस पाटिल कठाले, संस्था के विश्वस्त शाहु अढाउ, सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक, व विद्यार्थी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन रासेयो स्वयंसेविका पूजा गोपकार ने किया. आभार स्वराज गायकवाड ने माना. प्रस्तावना धनश्री करपाते ने रखी.

Back to top button