अमरावतीमहाराष्ट्र

इंदिराबाई मेघे कॉलेज के रासेयो शिविर का उद्घाटन

22 फरवरी तक आयोजन

अमरावती/दि.18-विदर्भ यूथ वेल्फेयर सोसाइटी के इंदिराबाई मेघे महिला महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर आष्टी में 15 से 22 फरवरी तक आयोजित किया है. इस शिविर का उद्घाटन रविवार 16 फरवरी को किया गया. उद्घाटन समारोह में विदर्भ यूथ वेल्फेयर सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य प्रा. गजानन काले बतौर अध्यक्ष उपस्थित थे. आष्टी के सरपंच दिलीप जवंजाल ने छात्रों को शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर रासेयो के सलाहकार समिति सदस्य गणेश भारती ने छात्रों को मार्गदर्शन किया. प्रस्तावना प्राचार्य डॉ. सीमा अढाउ ने रखी. संचालन प्रा. अनूप आत्राम ने किया. आभार कार्यक्रम अधिकारी प्रा. अरूणा तसरे ने माना. इस समय प्रा. डॉ. वंदना भोयर, प्रा. वंदना हिवसे, डॉ. वामन जवंजाल, उत्तमराव जवंजाल, सुभाष नितनवरे, विशुद्ध जवंजाल, आनंद जवंजाल, सुनंदा जवंजाल उपस्थित थे.

Back to top button