रिड्यूस, रियूज़ व रिसायकल केंद्र का उद्घाटन
अमरावती/दि.27– स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 व ‘स्वच्छता ही सेवा‘ पखवाडा अंतर्गत बुधवार 25 को सहा.आयुक्त सुभाष जानोरे के हाथों पश्चिम जोन क्र.5 भाजीबाजार में आरआरआर (रिड्यूस, रियूज़ व रिसायकल) केंद्र का उद्घाटन किया गया. सेंटर के लिए वैद्यकीय अधिकारी (स्वच्छता) डॉ.अजय जाधव व शहर समन्वयक डॉ.श्वेता बोके ने मार्गदर्शन किया. शहर के नागरिकों व्दारा इस्तेमाल की गई पूरानी पुस्तक, कपड़े, प्लास्टिक बर्तन, चप्पले व अन्य अनुपयोगी वस्तु जमा कर दोबारा इस्तेमाल करने के लिए ’रिड्यूस, रियूज़ व रिसायकल’ सेंटर में जमा करने जिस कारण से संकलित किए हुए वस्तु नुतनीकरण व पुनर्वापर या नये उत्पादन तैयार किए जा सके. यही अभियान का मुख्य उद्देश्य हैं. जिस बारे में नागरिकों में जनजागृती की जा रही हैं. इस समय सहा.क्षेत्रीय अधिकारी भातकूलकर, वरिष्ठ स्वास्थ निरीक्षक राजेश राठोड, स्वास्थ निरीक्षक, जोन के कर्मचारी उपस्थित थे.