पीडीएमसी में श्वसन रोग अतिदक्षता कक्ष का उद्घाटन
जिले के विकास में स्वास्थ्य सुविधा का योगदान- पालकमंत्री
अमरावती/दि.30 – जिले के विकास के लिए स्वास्थ्य सेवा की मजबूती जरुरी है. इसी तर्ज पर डॉ. पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय के अत्याधूनिक श्वसन रोग अतिदक्षता कक्ष से शहर व जिले के लोगों को शहर में ही इस स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा. ऐसा विश्वास महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने व्यक्त किया. पालकमंत्री ठाकुर के हस्ते पीडीएमसी अस्पताल के अत्याधूनिक श्वसन रोग अतिदक्षता पक्ष का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल देशमुख, संचालक डॉ. पद्माकर सोमवंशी, संस्था के उपाध्यक्ष नरेश ठाकरे, रामचंद्र शेलके, दिलीप इंगोले आदि मान्यवर उपस्थित थे.
पीडीएमसी अस्पताल द्बारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए आधूनिक तंत्रज्ञान का इस्तेमाल किया जाता है. श्वसन रोग अतिदक्षता कक्ष यह यहां का सातवा अतिदक्षता कक्ष है. इससे पहले भी अलग-अलग अतिदक्षता कक्ष स्थापित किये गये है, जिसका लाभ जिले भर के मरीजों को हो रहा है. अन्य जिलों से भी मरीज इलाज के लिए पीडीएमसी अस्पताल में आते है. शासन द्बारा भी अस्पताल को हर संभव मदद की जाएंगी. यह आश्वासन भी पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने कार्यक्रम में दिया. कार्यक्रम में प्रा. डॉ. देशमुख ने अस्पताल के स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, कोरोना काल में कोविड सेंटर की स्थापना करने के लिए अस्पताल प्रशासन सबसे पहले सामने आया था. आज प्रशासन के सहयोग से अस्पताल में भव्य ऑक्सिजन प्लॉन्ट स्थापित किया गया है.