अमरावती

राईट व्हीजन कम्प्यूटर ट्रेनिंग इन्स्टीटयूट का उद्घाटन संपन्न

अमरावती दि. 16-स्थानीय वडाली गार्डन के पास स्थित रामदेवबाबा टॉवर में हाल ही में राईट व्हीजन कम्प्यूटर ट्रेनिंग इन्स्टीटयूट का उदघाटन महात्मा फुले विकास महामंडल के प्रादेशिक व्यवस्थापक एस.एल. उईके के हस्ते किया गया.
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप मेें सुरेन्द्र यावलीकर उपस्थित थे. उन्होंनेे महामंडल के एनएसएफडी के कर्ज मामले पर अपने विचार व्यक्त किए. पश्चात एस.एल. उईके ने औरंगाबाद से बदली होने के बाद अमरावती में कुल 35 कर्ज प्रकरण का अभी तक वितरण किया. परंतु अभी तक किसी भी व्यक्ति ने अपना धंधा शुरू नहीं किया. जिसके कारण हम शासन का कर्ज प्रकरण हफ्ते हफ्ते में नहीं भरेंगे तो अपना क्रेडीट स्कोअर खाली जाता है जिसके कारण किसी भी बैक, शासन, महामंडल की ओर से कर्ज मंजूर नहीं किया जाता. अत: अपन ने लिया कर्ज तत्काल भरना जरूरी है, ऐसे विचार अध्यक्षीय भाषण में व्यक्त किए. कार्यक्रम में महेन्द्र भालेकर, आरपीआय आठवले, प्रकाश बनसोड, रिपाई आठवले, ओमप्रकाश बनसोड, सुनील रामटेके, गुड्डू इंगले, आनंद इंगले, बालासाहब गवई, रजनी वानखडे, वंदना शिरसाट, आशा धाकडे, सोनू धाकडे, सुषमा चक्रे, ज्योती मोहोड, राजकन्या वानखडे, सागर वानखडे, अक्षय वानखडे, रविन्द्र इंगेले, अरूण गवई, प्रकाश ढोणे, नामदेव वासनिक, माहुरे, सोमेश वसुकर, मंथन चव्हाण, रोहित इंगले, अख्खी बनसोड, संकल्प मोहोड, कोमल शिरसाट, नीलिमा भोतवे आदि ने परिश्रम किए.

Related Articles

Back to top button