अमरावती

दस्तूर नगर झोन में आरआरआर केंद्र का उद्घाटन

अमरावती/दि.23 – स्थानीय झोन क्रं. 3 दस्तूर नगर में ‘मेरी लाईफ, मेरा स्वच्छ शहर’ उपक्रम अंतर्गत रिड्यूस, रियूज व रिसायकल यानि आरआरआर केंद्र का पूर्व महापौर संध्या टिकले, उपअभियंता भास्कर तिरपुडे एवं मनपा के सहायक क्षेत्रिय अधिकारी नरेंद्र देवरणकर की उपस्थिति में समारोहपूर्वक उद्घाटन किया गया.
केंद्रीय गृहनिर्माण व नागरी व्यवहार मंत्रालय के निर्देशानुसार अमरावती मनपा क्षेत्र में 20 मई से अगले तीन सप्ताह की कालावधि दौरान यह अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर व विशेष कार्यकारी अधिकारी डॉ. सीमा नैताम के आदेशानुसार मनपा के सभी झोन में आरआरआर केंद्र कार्यान्वित किए जा रहे है. दस्तूर नगर झोन में शुरु किए गए इस सेंटर हेतु स्वास्थ्य अधीक्षक डवरे व शहर समन्वय श्वेता बोके ने मार्गदर्शन किया. इस समय वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक कुंदन हडाले, स्वास्थ्य निरीक्षक सुनील चोरपगार, पंकज तट्टे, आशिष सहारे, शक्ति पिवाल, प्रियंका बैस, मधुसुदन निर्मल सहित झोन के वसूली लिपिक व कर्मचारी तथा क्षेत्र के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button