अमरावती

संत गाड़बे महाराज विद्यालय व महाविद्यालय संगणक केंद्र का उदघाटन

पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख के हाथों

अमरावती/दि.18 – संत गाड़गे महाराज विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय के संगणक केंद्र का उदघाटन व राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चयन होने निमित्त सत्कार समारोह का आयोजन किया गया. महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रवक्ता व प्रदेश महासचिव संपादक एड. दिलीप एडतकर की अध्यक्षता में संगणक केंद्र का उदघाटन पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख के हाथों किया गया. इस समय प्रमुख अतिथि के रुप में डॉ.बी.आर.देशमुख,शहर महिला आघाड़ी अध्यक्षा अंजली ठाकरे,मुख्याध्यापिका वसुंधरा बोरकर, प्रदेश कांग्रेस सचिव व नगरसेवक जावेद अन्सारी, आसीफ तवक्कल, नगरसेवक अब्दुल रफिक,महिला आघाड़ी प्रदेश सचिव प्रा. सुजाता झाडे सहित अन्य मान्यवर मंचासीन थे.
इस समय डॉ. वजाहत मिर्जा ने अपने भाषण में कहा कि राजनीतिक क्षेत्र के आदर्श माने जाने वाले डॉ. सुनील देशमुख व एड. दिलीप एडतकर के हाथों सत्कार होना अत्यंत महत्वपूर्ण बात है. पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर व पूर्व पालकमंत्री सुनील देशमुख के नेतृत्व में फिर से मनपा में सत्ता आने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रामाणिकता से कार्य करते रहने से सफलता मिलती ही है. आगामी समय में किशोर बोरकर विधायक जरुर बनेंगे. 50 वर्ष बाद बोर्ड का अध्यक्ष विदर्भ का बना है. बोर्ड की राज्यभर में 97 हजार एकड़ जमीन महत्वपूर्ण स्थान पर होकर इसमें से 40 प्रतिशत जगह पर अतिक्रमण किया गया है. सभी अतिक्रमण हटाकर बोर्ड का काम करने की बात उन्होंने कही.
कार्यक्रम का प्रास्ताविक संस्थाध्यक्ष किशोर बोरकर ने, संचालन प्रा. दानखडे व आभार प्रदर्शन मुख्याध्यापिका वसुंधरा बोरकर ने किया. कार्यक्रम की सफलतार्थ शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने प्रयास किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button