अमरावती/दि.29– हाल ही में ब्रजलाल बियाणी विज्ञान महाविद्यालय में विज्ञान मंच का उद्घाटन किया गया. महाविद्यालय के सभी विज्ञान विषयों का यह मंच है. इस अवसर पर व्याख्यान व विविध स्पर्धा का आयोजन किया गया था. यह कार्यक्रम सायंस टेक्नॉलाजी इनोवशन फॉर सस्टेनेबल एनवायरमेंट विषय पर आधारित था.
विज्ञान मंच का उद्घाटन नागपुर के राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज राजीव गांधी मेमोरियर सेंटर ऑफ बायो टेक्नॉलाजी की निदेशक डॉ. आरती शनवारे ने किया. प्रमुख अतिथि के रुप में नागपुर की डॉ. समाया हुमने और पुणे के राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के प्रोफेसर सागर जांभोरकर उपस्थित थे. सभी अतिथियों का स्वागत स्मृतिचिन्ह व पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपक धोटे, डॉ. जी.डी. अग्रहरी, अरुण शेंडे, डॉ. प्रवीण रघुवंशी, डॉ. किरण सांगवे, डॉ. नरेंद्र शहारे, डॉ. सागर कुथे, डॉ. प्राची अग्रवाल, डॉ. वर्षा तोंडरे, डॉ. मुकुल बजाज उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई. डॉ. लक्ष्मी शर्मा ने कार्यक्रम की जानकारी दी. इस अवसर पर अतिथियों ने अपने समयोचित विचार प्रकट किए. डॉ. आरती शनवारे ने खेती में आवश्यक जैव उर्वरकों के बारे में जानकारी दी. डॉ. समाया हुमने ने जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण प्रदूषण से होने वाले नुकसान से संबंधित जानकारी दी. डॉ. सागर जांभोलकर ने छात्रों को सूचना सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जरुरत न होने पर अपना इंटरनेट डेटा बंद रखे. इस उद्घाटन समारोह के बाद दूसरे दिन बीएससी अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए विभिन्न विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया था. डॉ. स्वप्नील अरसड, डॉ. अश्विनी बाजपेयी, डॉ. प्रशांत पडोले, ए. आई. देठे, वसीम खान, श्रीकांत पांडे, डॉ. प्रफुल बनसोड, डॉ. रेखा मग्गीमवार, डॉ. एस. ओ. कुरैशी, डॉ. एम. एस. बेले, डॉ. एम. एम. बोंडे, डॉ. एस. सातंगे, एस. के. शेलके, डॉ. जी.के. रेड्डी, रेणुका भैसे, अविनाश दारिंबे आदि को इस व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया था. व्याख्यान के आयोजन के बाद तीसरे दिन विद्यार्थियों के लिए चित्रकला, निबंध, पोस्टर, मीम मेकिंग, क्वीज, मॉडल मेकिंग, सेमीनार स्पर्धा का आयोजन किया गया. चौथे दिन पुरस्कार वितरण समारोह हुआ. चित्रकला स्पर्धा में रोशनी कुशवाह प्रथम, श्रावणी धानोरकर द्बितीय, नंदिनी बुगल को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. निबंध स्पर्धा में संघमित्रा वरघट प्रथम, अरीबा रहीम द्बितीय और आरती जगताप तृतीय रही. सेमीनार स्पर्धा में निवृत्ति रेखाडे प्रथम, सिद्धार्थ बंग द्बितीय, सपना सिंग तृतीय, प्रश्नोत्तर स्पर्धा में सक्षम रंगारी प्रथम, स्वरुपा जावरकर द्बितीय, साक्षी राउत तृतीय, वर्किंग मॉडल स्पर्धा में गायत्री बंड प्रथम, पाशा हुडा द्बितीय, सिद्धार्थ गायकवाड को तृतीय स्थान पर रहा. कुल 30 विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए. पांच दिवसीय इस कार्यक्रम में 21 प्रोफेसरों को आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, पर्यावरण से संबंधित गतिविधियों से परिचय करवाना था. जिसका उन्हें शैक्षणिक सत्र के साथ भविष्य में भी लाभ हो सके. कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्रजलाल बियाणी शिक्षा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश लढ्ढा का सहयोग मिला. कार्यक्रम को सफल बनाने में विज्ञान मंच की समन्वयक डॉ. लक्ष्मी शर्मा, डॉ. मनीषा गोलछा, गोकुल बजाज, डॉ. सुरुचि कडू, डॉ. सागर कुथे समेत बंकट शर्मा, अनिल चांगोले, मंगेश लाड, श्रीमती भेंडकर, सोनाली गोसावी ने अथक परिश्रम किया.