अमरावती/दि.4 – सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय अंतर्गत कार्यरत केंद्रीय संचार ब्यूरो द्बारा भारत सरकार की विविध योजनाएं, नीतियां लोगों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. सरकार द्बारा आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाये जाने वाले हर घर तिरंगा अभियान को जन आंदोलन में परिवर्तित करने के लिए केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रिय कार्यालय द्बारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित है. इसी उपक्रम अंतर्गत सेल्फी बूथ का शुभारंभ किया गया. मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर के हस्ते मनपा परिसर में सेल्फी बूथ का उद्घाटन किया गया. इस सेल्फी बूथ पर लोगों ने निकाले फोटो संबंधित कार्यालय के सोशल मीडिया पर शेअर करने का विकल्प भी उपलब्ध है. यह सेल्फी बूथ महानगरपालिका परिसर समेत रेल्वे स्टेशन, बस डिपो, जिला क्रीडा संकूल व मुख्य डाक घर कार्यालय में उपलब्ध कराये गये है. इन कार्यालय में आने वाले लोग इस सेल्फी बूथ का उपयोग करें व अपने फोटो वहां पर दिये गये सोशल मीडिया हैंडल पर शेअर कर इस अभियान में अपना सक्रिय सहभाग निश्चित करें, यह अनुरोध किया जा रहा है.