अमरावती

राज्यमंत्री कडू के हाथों सिलाई काम प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

ग्रामीण भाग में रोजगार निर्मिति का प्रयास : बच्चू कडू

अमरावती/दि.4 – ग्रामीण भाग में महिलाओं के लिए रोजगार दिलवाना आवश्यक है. इसके लिए गांव-गांव में सिलाई का व अन्य विविध रोजगारक्षम कौशल्य का विकास करने हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह जानकारी जलसंपदा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने देऊरवाड़ा में 3 जनवरी को दी.
चांदूर बाजार तहसील में देऊरवाड़ा, जवळा शहापुर आदि गांवों में आधुनिक सिलाई मशीन द्वारा कपड़े सिलकर तैयार करने का प्रशिक्षण व सिलाई काम प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन राज्यमंत्री बच्चू कडू के हाथों किया गया. इस समय वे बोल रहे थे. इस समय पं.स.सदस्य सुनीता झिंगरे, सरपंच ललिता गायगोले, उपसरपंच आरशिया अंजुम, आरशिया अंजुम, दीपक भोंगाडे, मोहोड, साहेबराव निमकर, छत्रपति केदार, सुरेन्द्र सोनार, शेर मोहम्मद, वृषाली आवारे, रवि पवार, संजय भलावी आदि उपस्थित थे.
महिलाओं को गांव में ही रोजगार दिलवाने हेतु आवश्यक कौशल्य प्रशिक्षण दिया जा रहा है. देऊरवाड़ा में अतिक्रमण नियमानुकूल किए 47 व्यक्तियों को पट्टे वितरण कार्यक्रम भी राज्यमंत्री कडू के हाथों किया गया. इस समय प्रत्येक जरुरतमंद को घर दिलवो यह महाविकास आघाड़ी शासन की प्रधानता है. इसलिए अतिक्रमण नियमानुकूल करने आवेदन पर तुरंत कार्यवाही करने के साथ ही आवास योजना के कामोें गति देने के निर्देश आवास योजना के कामों को गति देने के निर्देश उन्होंने दिए.

Related Articles

Back to top button