अमरावतीमुख्य समाचार

शेवंती पुष्प प्रदर्शनी व प्रतियोगिता का उद्घाटन

शिवाजी उद्यान विद्या महाविद्यालय में 3 दिवसीय कार्यक्रम

* श्री शिवाजी उद्यान विद्या महाविद्यालय व अमरावती गार्डन क्लब का उपक्रम
अमरावती/ दि19- श्री शिवाजी उद्यान विद्या महाविद्यालय अमरावती व अमरावती गार्डन क्लब व्दारा संयुक्त रुप से शिवाजी नगर रामपुरी कैम्प स्थित श्री शिवाजी उद्यान विज्ञा महाविद्यालय में शेवंती पुष्प प्रदर्शनी व प्रतियोगिता का आयोेजन 19 से 21 दिसंबर तक किया गया है. इसका आज उद्घाटन किया गया.
आयोजित उद्घाटन समारोह में पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख के हस्ते व शिवाजी शिक्षा संस्था के उपाध्यक्ष एड. गजाननरावद पुंडकर की अध्यक्षता में उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला के अधिष्ठाता डॉ. देवानंद पंचभाई, डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला के कार्यकारी परिषद की पूर्व सदस्या डॉ.अर्चना बारब्दे, कृषि अधिकारी कार्यालय अमरावती के जिलाध्यक्ष अनिल खर्चान, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ प्रबंधक अमोल ओगले के अलावा शिवाजी विद्यान विद्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शशांक देशमुख, शेवंती पुष्प प्रदर्शनी व प्रतियोगिता की संयोजिका डॉ. शितले चितोडे, संयोजक प्रा. मयुर गावंडे, अमरावती गार्डन क्लब के अध्यक्ष डॉ. दिनेश खेडकर, गार्डन क्लब की सचिव डॉ. रेखा मंग्गीरवार उपस्थित थे. कायक्रम का पुरस्कार समारोह में कार्यक्रम के अध्यक्ष शिवाजी शिक्षा संस्था के उपाध्यक्ष एड. जयवंत उर्फ भैय्यासाहेब पाटील की अध्यक्षता में डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला के फूलशास्त्र व प्रांगण उद्यान विभाग प्रमुख डॉ. नितीन गुप्ता के हस्ते प्रदान किया गया. इस समय प्रमुख अतिथि के रुप में आत्मा प्रोजेक्ट संचालक अर्चना निताने, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रिय प्रबंधक जी. एल. नारवाल की उपस्थिति रही.

 

Related Articles

Back to top button