अमरावती

कल शिव महापुराण के जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन

सांसद बोंडे व साधुसंत रहेंगे उपस्थित

अमरावती/दि.25– विधायक रवि राणा, सांसद नवनीत राणा और श्रीहनुमान चालिसा चैरिटेबल ट्रस्ट ने 16 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की वाणी में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया है. कथा के संबंध में जानकारी प्रदान करने के लिए मुख्य जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन रविवार 26 नवंबर को सुबह 11 चांडक कॉम्प्लेक्स, राजकमल चौक, अमरावती में किया जाएगा. कार्यालय का उद्घाटन सांसद डॉ.अनिल बोंडें एवं गणमान्य साधुसंतों के हाथों होगा. नागरिकों ने इस कार्यक्रम में साक्षी बनने का अनुरोध लप्पीभैया जाजोदिया, सुनील राणा, डॉ.आशीष मालू, एवं समिति के कार्यकर्ताओं ने किया है.

* जगद्गुरु स्वामी राजेश्वर माऊली को दिया निमंत्रण

अमरावती शहर में 16 दिसंबर आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवकथा आयोजन हेतु जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया जा रहा है. आयोजन समिती के सदस्यों के साथ सुनील राणा ने श्री रुक्मीणी पीठ अंबिकापुर – कौंडण्यपुर जाकर श्रीमद् जगदगुरू स्वामी श्री राजेश्वर माऊली सरकार के दर्शन लिए. और रविवार 26 नवंबर को शिवकथा आयोजन कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए निमंत्रित किया.

Related Articles

Back to top button