अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

8 को श्री आर्ट कला वर्ग व अक्षरा आर्ट गैलरी का उद्घाटन

रणजीत वर्मा की पेंटिंग्स का होंगा भव्य प्रदर्शन

* 10 वर्षों से कला क्षेत्र में सक्रिय है श्री आर्ट कला वर्ग
* संचालक सागर नागठाणे ने पत्रवार्ता में दी जानकारी
अमरावती/दि. 4 – वर्ष 2014 से अमरावती में कार्यरत रहते हुए कला सेवा प्रदान कर रहे श्री आर्ट कला वर्ग का प्रारंभ किराए की जगह पर हुआ था और अब श्री आर्ट कला वर्ग व कला निर्मिती की स्थापना अकोली रोड के साईनगर परिसर स्थित खंडेलवाल मार्केट में अपनी खुद की जगह में होने जा रही है. यह स्थलांतरण आगामी 8 दिसंबर को समारोहपूर्वक होगा. इस अवसर पर ख्यातनाम पेंटिंग आर्टीस्ट रणजीत वर्मा की पेंटिंग्स की प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी. जिसका उद्घाटन करते हुए शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी द्वारा अक्षरा आर्ट गैलरी का भी उद्घाटन किया जाएगा, इस आशय की जानकारी श्री आर्ट कला व कला निर्मिति के संचालक सारंग नागठाणे द्वारा यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, श्री आर्ट क्लासेस के स्थलांतरण समारोह निमित्त 9 दिसंबर को बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक रवि राणा का सत्कार समारोह भी आयोजित किया गया है. वहीं अमरावती के सुप्रसिद्ध शिल्पकार शिवा प्रजापति द्वारा शिल्पकला को लेकर प्रात्यक्षिक दिया जाएगा और 10 दिसंबर को युवा नवनीत व श्री आर्ट कला वर्ग की ओर से निशुल्क चित्रकला स्पर्धा भी रखी जाएगी. इस जानकारी के साथ ही इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, श्री आर्ट कला वर्ग के प्रारंभ से लेकर अब तक करीब 15 हजार विद्यार्थियों ने कला का प्रशिक्षण हासिल कर कला के क्षेत्र में अनेकों उपलब्धियां प्राप्त की है तथा कई विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय व आंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार भी प्राप्त किए है. इन 10 वर्षों के दौरान संचालक सागर नागठाणे को उनके माता-पिता कल्पना व शरद नागठाणे सहित मंगला भोनखडे, रश्मी भोंगाडे, आनंद पवार, हेमंत मोहोड, प्रफुल ढाले, अमोल इंगोले सचिन भेंडे, विवेक देशमुख, निखिल काले, रोशन पत्रे, रवि कापसे, प्रकाश आप्पा मिटकरी, क्षितीज मिटकरी, स्वराष्ट्र कला प्रशिक्षण के संचालक एजाज सर व एन.डी. पाटिल सर का पूरा साथ व सहयोग मिला.
इस पत्रवार्ता में संचालक सागर नागठाणे के साथ जय ठाकरे, स्नेहलता गवली, संज्योती चव्हाण, कोमल गायगोले, पल्लवी पागरुत, कविता चोरपगार, निराली नेवारे, प्रगति अलसपुरे, रसिका ठवली, समृद्धि पेठे, हर्षल तालकर, उज्वल कनोजे, आशुतोष खंडारे व इशांत काथवटे आदि उपस्थित थे.

Back to top button