अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री साईबाबा समाधि मंदिर दर्शन झांकी का उद्घाटन

अमरावती-श्री संत गजानन महाराज बहुउद्देशीय संस्था, देवरणकर नगर की ओर से हर साल श्री संत गजानन महाराज का प्रगट दिन महोत्सव बडे ही उत्साह से मनाया जाता है. तथा सुंदर झांकी तैयार की जाती है. इस वर्ष भी संत गजानन महाराज के प्रगटदिन महोत्सव पर आकर्षक झांकी तैयार की गई है. संस्था की ओर से इस बार श्री साईबाबा समाधि मंदिर दर्शन की झांकी बनाई गई. जिसका उद्घाटन परमपूज्य संत रूषिकेश महाराज व पूर्व महापौर विलास इंगोले के हाथों किया गया. उद्घाटन अवसर पर पंजाबराव अर्बन बैंक के संचालक राजेंद्र महल्ले, समाजसेवी सुरेश रतावा, कृषि उत्पन्न बाजार समिति के संचालक प्रमोद इंगोले, अजय सारसकर, मनोज भेले, मनीष करवा, खामगांव अर्बन बैंक के संचालक प्रशांत देशपांडे व समस्त भक्तगण उपस्थित थे. इस समय पूर्व महापौर विलास इंगोले ने संत गजानन महाराज की मूर्ति का पूजन कर आरती की.

Back to top button