अमरावतीमहाराष्ट्र

विधायक खोडके के हाथों श्री वीर प्रताप नवदुर्गा महोत्सव मंडल का उद्घाटन

राजा बलि को राखी बांध रहीं लक्ष्मी मैया

अमरावती/दि.5– शुक्रवार को स्थानीय प्रताप चौक सराफा बाजार स्थित श्री वीर प्रताप नवदुर्गा महोत्सव मंडल की मनमोहन झांकी का उद्घाटन विधायक सुलभा खोडके के हाथों हुआ. इस अवसर पर मंडल की ओर से अब तक की झांकियों पर प्रकाश डालते हुए अपने 54 वर्षो के सफर को यहां याद किया गया. इसके पश्चात मंडल की ओर से दर्शकों के लिए प्रस्तुत झांकी का बटन दबाकर सुलभा खोडके ने विधिवत शुभारंभ किया. राजा बली को माता लक्ष्मी ने राखी बांधकर भगवान विष्णु के इस वचन से कैसे मुक्त कराया तथा माता लक्ष्मी एवं भगवान विष्णु की पाताल लोक से स्वर्ग वापसी की कथा जीवंत झांकी के माध्यम से बताने का यहां प्रयास किया गया.
मंडल का यह 54 वां वर्ष है. कलाकार बंडुभाउ मलमकर तथा उनकी टीम के अथक प्रयास से इस वर्ष इस झांकी को साकार किया गया. पानी के फव्वारे के ठीक सामने गजानन महाराज के मंदिर को यहां साकार किया गया है. विधायक सुलभा खोडके के हाथों झांकी का विधिवत उद्घाटन के पश्चात 51 थाली की आरती से माता रानी की महाआरती की गई. सिंह पर सवार माता रानी के ठीक सामने समुद्र मछलियों का पानी में तैरना, झांकी के अग्रभाग तथा दोनों और कछुआ, माता लक्ष्मी का वाहन उल्लू तथा वामन अवतार के माध्यम से यहां बेहद सुंदर झांकी को साकार किया गया है.
झांकी के लोकार्पण के पूर्व मंच पर विधायक सुलभा खोडके, पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व महापौर विलास इंगोले,पूर्व स्थायी समिति सभापति बबलू शेखाव, पूर्व पार्षद प्रवीण हरमकर, इस वर्ष पूर्व मंडल के अध्यक्ष विनोद डागा, मंडल प्रमुख महेंद्रकुमार चोपडा,अभिजीत वडनेरे को सम्मान आमंत्रित किया गया. शोभा हेडा के हाथों विधायक सुलभा खोडके का पुष्पगुच्छ शाल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया. इसके अलावा सुरेश शर्मा, रसीक जोगी,सागर चांडक, जुगल दवे, प्रकाश उधवानी, सीमेशभाई श्रॉफ सुरेश साबू आदि ने मंचासीन अतिथियों का पुष्पगुच्छ शाल व स्मृतिचिन्ह देकर सत्कार किया. समारोह की अध्यक्षता विधायक सुलभा खोडके ने की. इस अवसर पर अनिल गोगटे, सीमेश श्र्रॉफ,गोलू पाटिल,दीपक हेडा, सुदर्शन चांडक, विवेक कलोती,सुरेश साबु, सुनील गोयनका, मधु साउरकर, लालचंद भंसाली,भाईलाल सोमैया, गोविंद सोमाणी, सतीश वर्मा, संजय साहू, सुरेश पांडे के अलावा डॉ. चंदु सोजतिया, प्रकाश चितलांगे,गौरीशंकर हेडा, संजय मुणोत, महेश बजाज, संजय उपाध्याय, विनय शर्मा,सागर चांडक, विक्की पनीया,राजेंद्र जैन, संजय चोपडा,नकुल डाबी, रितेश आसोपा, मुरलीधर डोबा, प्रफुल्ल दवे, जुगल दवे, श्याम वर्मा, संजय जैन, अशोक अंदुरे, गिरीश बजाज,एड.सुमित शर्मा, महेश शर्मा, सुरेश रतवाना, अविनाश पाटिल, राजेश साहू, दीपक खिवसरा, विशाल राठी,अनिल गोगटे, गौतम संकलेचा, सुरेश सादानी, रमेश दीक्षित, केशव पुरोति, गोपाल दायमा, रोहित छांगाणी, महेश करूले, परेश भंसाली, गणेश तोष्णीवाल, मनोज कटारिया, सुरेश पांडे, चंदू दायमा,पप्लू छांगाणी, संजय मुथा,श्याम शर्मा, ओम सोनी, राजू शर्मा, पंडित करण पुरोहित, अशोक पुरोहित, अनुपम ठाकुर, अंकित हेडा, अशोक गोगटे, मोहन जडिया, नवल चांडक, राजेश शर्मा, घनश्याम खंडेलवाल, भोपा महाराज, हरीश खिवसरा, अक्षय डोबा, अनिल भाटी,दीपक चोपडा, नरेश डागा, रवि सोनी, सुनील गुप्ता, श्रीकांत झंवर, पुष्पराज शर्मा, बाबूसेठ कडेल, राजू उज्जैनकर, जीतू व्यास, दिलीप हरसोडिया,शैलेश लुल्ला, मनोज जोगी, किशोर गुप्ता, प्रमोद चोपडा, प्रवीण धानक, श्याम गुप्ता, प्रवीण दायमा,राजेश व्यास, अशोक पाटेकर,संजय केशवानी,पवन व्यास एवं मंडल के सक्रिय कार्यकर्ता प्रमुखता से उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button