अमरावती

बडनेरा में श्यामकृपा ऐजंसी का शुभारंभ

शहर में मसालों का एकमेव प्रतिष्ठान

बडनेरा प्रतिनिधि/दि.७  –नई बस्ती मालीपुरा में हाल ही में श्यामकृपा ऐजंसी का शुभारंभ किया गया. जिसमें फकीरचंद जोशी के कर कमलों द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया. श्यामकृपा ऐजंसी में दवे का दिव्य मसाला, हल्दी, मिर्च पाऊडर, धनिया पाऊडर उपलब्ध है.श्यामकृपा ऐजंसी से संपूर्ण शहर को मसाले की आपूर्ति करने की भी योजना बनायी गई है.ऐजंसी के संचालक चंद्रशेखर जोशी के बडे भाई आनंद जोशी मसाला कंपनी में बडे पद पर कार्यरत है और उन्हे मसालों का अच्छा अनुभव है. उद्घाटन के अवसर पर आनंद जोशी, संदीप जोशी, ऋषि जोशी. छोटू शर्मा, अभिषेक कडू, करण जोशी, शुभम जोशी, गोविंदा जैन, अनिकेत कडू, पवन भिंडा, सागर जोशी, निलेश जोशी, सूरज जोशी, राहुल जोशी, विजय शर्मा, करण शर्मा, विनोद सतसावडे, मनीष सैनी, राजू शर्मा, अजय जोशी, जय रुगंटा, राजू धामणे, अनू शर्मा प्रमुख रुप से उपस्थित थे.

Back to top button