आदिवासी आश्रमशाला में रजत महोत्सव का उद्घाटन
छात्रों को पुष्पगुच्छ देकर नववर्ष का किया स्वागत
भातकुली/दि.2– मातोश्री बहुउद्देशिय शैक्षणिक संस्था अमरावती द्वारा संचालित मातोश्री गौराबाई गुढे प्राथमिक व माध्यमिक अनुदानित आदिवासी आश्रमशाला, भातकुली इस आश्रमशाला को 25 साल पूरे हो गए है. इस उपलक्ष्य में 1 से 31 जनवरी तक रजत महोत्सवी वर्ष मनाया जा रहा है. जिसके तहत नववर्ष के पहले दिन रजत महोत्सव वर्ष का उद्घाटन समारोह मनाया गया. इस अवसर पर छात्रों को पुष्पगुच्छ देकर नववर्ष का स्वागत किया गया.
आश्रमशाला के छात्रों के सुप्त गुणों को बढावा मिलने के लिए और छात्रों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास के लिए विविध उपक्रमों का आयोजन किया जाएगा. रजत महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत माध्यमिक विभाग की मुख्याध्यापिका संगीता बोंडे-शिंदे, प्राथमिक विभाग के मुख्याध्यापक प्रवीण जायदे के हाथों दीपप्रज्वलन कर की गई. इसके पश्चात रजत महोत्सवी वर्ष के उद्घाटन फलक का विमोचन किया गया. उद्घाटन समारोह के पश्चात छात्रों के लिए जादू के प्रयोग की प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम में स्कूल के रश्मि वरखेडकर, श्वेता पांडे, ललिता कवडेती, नरेश विल्हेकर, सुधीर बरवट, प्रशांत गोफने, अमोल भोजने, कीर्ति पाटिल, सचिन अंजीकर, सुशांत गुढे, आदिनाथ वाकडे, नितिन वाघमारे, सचिन मोहिते, सुनंदा इंगले, विनोद भुजबल, बाबाराव वावगे, प्रकाश धुर्वे, नरेंद्र धाये उपस्थित थे. संचालन नितिन वाघमारे ने किया.